×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

टैंकर से टकराई कार, बचाओ-बचाओ की चीख से टूटा सन्नाटा और चंद मिनटों में खत्म हो गई पांच जानें Featured

धधकती कार से बचाओ-बचाओ की चीखें गूंजती रहीं। कुछ लोग मदद के लिए बढ़े, लेकिन आग की तपिश के आगे उनकी एक न चली। वह भी बेबस होकर अपनी आंखों के सामने पांच लोगों को जिंदा जलते देखते रह गए।

आगरा के यमुना एक्सप्रेस पर मंगलवार तड़के एक कार धधकती दिखी। एएनआई के मुताबिक टैंकर से टक्कर के बाद यह हादसा हुआ। उस कार में बच्चों को मिलाकर कुल पांच लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टैंकर गलत साइड से आ रहा था। इस वजह से हादसा हुआ।

टैंकर से टकराकर कार आग का गोला बन गई और उसमें बैठे लोगों को बाहर आने का मौका ही नहीं मिला। रास्ते से गुजर रहे लोगांे ने अपनी गाड़ी से उतरकर सहायता करनी चाही, किन्तु आग की लपटों के आगे वे भी कुछ नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें: जगदलपुर में बनेगा सिंथेटिक फुटबॉल मैदान, केंद्र ने स्वीकृत किए पांच करोड़ रुपए

एक कार को ओवरटेक कर बढ़े थे आगे, गलत साइड से आ रहे टैंकर से टकरा गए: घटना के समय मौजूद एक शख्स के हवाले से बता चला कि दुर्घटनाग्रस्त कार ने कुछ समय पहले ही उन्हें ओवरटेक किया था। उनकी कार पीछे ही थी। देखा कि टैंकर गलत साइड से आ रहा है और देखते ही देखते उसने कार को टक्कर मार दी। लगा जैसे टैंकर के डीजल टैंक में लीकेज हो। टक्कर लगते ही कार में आग लग गई।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.