The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
धधकती कार से बचाओ-बचाओ की चीखें गूंजती रहीं। कुछ लोग मदद के लिए बढ़े, लेकिन आग की तपिश के आगे उनकी एक न चली। वह भी बेबस होकर अपनी आंखों के सामने पांच लोगों को जिंदा जलते देखते रह गए।
आगरा के यमुना एक्सप्रेस पर मंगलवार तड़के एक कार धधकती दिखी। एएनआई के मुताबिक टैंकर से टक्कर के बाद यह हादसा हुआ। उस कार में बच्चों को मिलाकर कुल पांच लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टैंकर गलत साइड से आ रहा था। इस वजह से हादसा हुआ।
Agra: Five people travelling in a car were burnt alive when the vehicle caught fire after hitting a truck on Agra-Lucknow expressway in Khandauli early morning today. "We are trying to reach out to next of the kin of the victims. Truck driver is missing," says DM Prabhu N Singh. pic.twitter.com/0RMOVj6NaG
— ANI UP (@ANINewsUP) December 22, 2020
टैंकर से टकराकर कार आग का गोला बन गई और उसमें बैठे लोगों को बाहर आने का मौका ही नहीं मिला। रास्ते से गुजर रहे लोगांे ने अपनी गाड़ी से उतरकर सहायता करनी चाही, किन्तु आग की लपटों के आगे वे भी कुछ नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें: जगदलपुर में बनेगा सिंथेटिक फुटबॉल मैदान, केंद्र ने स्वीकृत किए पांच करोड़ रुपए
एक कार को ओवरटेक कर बढ़े थे आगे, गलत साइड से आ रहे टैंकर से टकरा गए: घटना के समय मौजूद एक शख्स के हवाले से बता चला कि दुर्घटनाग्रस्त कार ने कुछ समय पहले ही उन्हें ओवरटेक किया था। उनकी कार पीछे ही थी। देखा कि टैंकर गलत साइड से आ रहा है और देखते ही देखते उसने कार को टक्कर मार दी। लगा जैसे टैंकर के डीजल टैंक में लीकेज हो। टक्कर लगते ही कार में आग लग गई।