उत्तर प्रदेश : एटा के श्रृंगार नगर से खबर मिली है जहां एक ही परिवार के 5 सदस्यों की लाशें मिली है इस घटना के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सनसनी फैल गई है।
कोतवाली नगर के क्षेत्र श्रृंगार नगर में एक रिटायर्ड स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद पचौरी का घर है, जिनकी बहू दिव्या, दिव्या की 26 वर्षीय बहन बुलबुल और दो बच्चे आरूष जो 10 साल का था और छोटू, जो मात्र 10 महीने का मासूम बच्चा था इन सभी लोगों को मृत पाया गया है।
पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह सामूहिक हत्या का मामला है या फिर आत्महत्या का।
पूरा मामला :
ANI रिपोर्ट के मुताबिक - सुबह लगभग 7 बजे के करीब जब दूध वाला दूध देने आता है तो गेट बंद मिलता है, और वह देख पाता है कि दिव्या खाट पर पड़ी हुई है। तुरंत आसपास के लोगों को सूचित करता है आसपास के लोग ताला तोड़कर मकान में प्रवेश करते हैं और देखते हैं कि 5 लोगों की लाशें पड़ी है जिसमें दो मासूम बच्चे भी हैं जिसके बाद से खबर वायरल हो जाती है पूरा इलाका दहशत में आ जाता है।
यह भी पढ़ें: महिला ने नवजात को दिया अस्पताल पहुंचाने वाले पुलिस जवान का नाम
क्षेत्र के एसपी सुनील कुमार सिंह और जिलाधिकारी सुखलाल भारती सहित जांच की पूरी टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंचती है पुलिस ने जानकारी के मुताबिक पुलिस को यहां से तीन मोबाइल, कीटनाशक की गोलियां, बच्चों की दूध की बोतल, कटोरी में रखी हुई मिठाई आदि जांच के दौरान बरामद की गई है। पुलिस ने रुड़की में फंसे दिवाकर पचौरी को इसकी सूचना दे दी है दिवाकर पचौरी स्वास्थ्य निरीक्षक रिटायर्ड स्वास्थ्य निरीक्षक जिनकी हत्या हो चुकी है उनके बेटे हैं, जो रुड़की में दवा बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं।
एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 5 लोगों के शव मिलने पर मामले की जांच की जा रही है घर में मिले सभी वस्तुओं खाने पीने की चीजों को जांच के लिए भेज दिया गया है सीसीटीवी फुटेज भी निकाले जा रहे हैं। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा सभी लाशें घर के अलग-अलग जगह पाई गई दिव्या की लाश बरामदे में मिली अंदर कमरे में ससुर राजेश्वर नाथ पचौरी का की लाश मिली इसके बाद ऊपर वाले कमरे में बुलबुल और दो बच्चों की लाश मिली।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में नहीं खुलेंगी शराब दुकानें, सैलून और रेस्तरां को भी मंजूरी नहीं
यह भी पढ़ें: किंग खान ने अपने तीन मंजिला ऑफिस को बनाया क्वारेंटाइन सेंटर
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में ‘श्रीराम’ के बाद अब ‘श्रीकृष्ण’ सुधारेंगे बच्चों की भाषा
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।