खबर लखनऊ के बंथरा इलाके की है जहां एक गांव गुंडाली में बीते दिन यानी 30 अप्रैल को यहां रहने वाले एक शख्स ने अपने ही परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी और थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।
यह भी पढ़ें :सेंट्रल जेल रायपुर के ट्रेनिंग सेंटर में जेल प्रहरी ने फांसी लगा ली
पूरा मामला :
यह गुनाह संपत्ति विवाद को लेकर बताया जा रहा है जिसकी वजह से शख्स ने अपने ही परिवार के लोगों को बेरहमी से कत्ल कर दिया जानकारी के मुताबिक शख्स का नाम अजय से बताया जा रहा है जो 26 साल का है उसने अपने माता पिता भाई भाभी भतीजा भतीजी की हत्या की।
इस मामले में डीसीपी दिनेश सिंह ने बताया कि अजय के पिता ने कोई संपत्ति उसके भाई के नाम कर दी थी इसी बात का आक्रोश अजय को था हत्यारे से पूछताछ अभी भी जारी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच पड़ताल में पुलिस को लगा कि अपराधी मानसिक तौर पर ठीक नहीं है जिससे उसने धारदार हथियार से अपने परिवार के छह सदस्यों की हत्या की है।
यह भी पढ़ें :महिला SDM पहले आईपीएस से भिड़ी, फिर SDOP को कहा - गेट आउट
जिनकी हत्या हुई है उसमें अमर जिनकी उम्र 60 वर्ष थी 55 वर्ष की रामसखी अपराधी की मां थी, 40 वर्ष का अरुण जो अपराधी का भाई और 35 साल की रामदुलारी जो अपराधी की भाभी थी साथ ही साथ मरने वालों में दो मासूम बच्चे हैं एक 7 साल का भतीजा और 2 साल की भतीजी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें :कुर्सी जाने का खतरा देख, CM उद्धव ठाकरे ने मांगी PM मोदी से मदद
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।