×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Home Minister अमित शाह से मुलाकात करेंगे केजरीवाल, इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मंगलवार सुबह हिंसा प्रभावित इलाकों के विधायकों की अपने आवास में आपात बैठक बुलाई। बैठक के बाद उन्होंने 11.30 बजे प्रेस वार्ता में बताया कि दिल्ली में बाहर से लोग आ रहे हैं। वे गृहमंत्री अमित शाह से सीमाओं को सील करने की बात करेंगे। और अस्पतालों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है। 

केजरीवाल ने कहा की वे 12 बजे गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने जा रहे हैं। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में धारा 144 लागू कर दिया गया है। केजरीवाल ने कहा कि पुलिस के हाथ बंधे हैं, उन्हें ऊपर से आर्डर नहीं मिल रहा है।

मंगलवार सुबह ब्रह्मपुरी और मौजपुर में हिंसा शुरू 

दिल्ली में मंगलवार सुबह ब्रह्मपुरी और मौजपुर में फिर से हिंसा और पत्थरबाजी शुरू हो गयी है। हिंसा में एक हेड कॉन्स्टेबल सहित 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 105 लोग घायल हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने कि अपील की है।

CAA के खिलाफ दिल्ली में बीते कई दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। लेकिन रविवार से शुरू हुई हिंसा ने अब भयानक रूप ले लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को देखते हुए दिल्ली में हो रही हिंसा की घटना ने राजनीतिक रंग ले लिया है।

गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से लगातार संपर्क बनाये हुए हैं। उन्होंने स्थिति को जल्द नियंत्रित करने को कहा है। दिल्ली में रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात कर दिया गया है। ब्रह्मपुरी एरिया में सुबह हुई पथराव की घटना के बाद जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। बताते चलें कि दिल्ली में रविवार से फैली हिंसा की घटना ने सोमवार को उग्र रूप ले लिया।

हिंसा में अब तक कुल पांच लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक पुलिसकर्मी रतनलान भी शामिल हैं। शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमित शर्मा सहित 12 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। अमित शर्मा को होश आ गया है। बीती रात को उनकी सर्जरी की गई थी और मंगलवार सुबह सीटी स्कैन किया गया। बताया जा रहा है कि वह अब खतरे से बाहर हैं।

प्रदर्शनकारियों ने दिन में भजनपुरा में पेट्रोल पंप और जाफराबाद में घरों-दुकानों में आग लगा दी। देर रात गोकलपुरी की टायर मार्केट में कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया। रात 12 बजे के बाद भी चांदबाग और नूरे इलाही में दोनों तरफ से गोलियां चल रही थीं।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.