मुख्यमंत्री की घोषणा अनुरूप मेला स्थल सौदर्यीकरण के लिये प्रस्ताव बनाने दिये निर्देश
राजनांदगांव. महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज जल विभाग के प्रभारी सदस्य श्री सतीश मसीह एवं तकनीकि अधिकारियों के साथ जल सयंत्रगृह मोहारा तथा मोहारा मेला स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। महापौर श्रीमती देशमुख मोहारा मेला स्थल निरीक्षण के दौरान कहा कि पुराने जमाने से मोहारा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शिवनाथ नदी के किनारे मेला का आयोजन किया जा रहा है। मोहारा मेला की प्रदेश में अपनी अलग पहचान है, जिसे ध्यान में रखते हुये स्थानीय लोगो की मंशानुरूप माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के राजनांदगांव प्रवास के दौरान मेला स्थल के सौदर्यीकरण मांग की गयी थी। मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये माननीय मुख्यमंत्री जी ने मेला स्थल के सौदर्यीकरण के लिये 2 करोड रूपये की घोषणा की है। घोषणा अनुरूप मोहारा मेला स्थल को भव्य रूप देकर सौदर्यीकरण किया जाना है।
इसे भी पढ़े:- हलचल : रायपुर पहुंचें 5 में से 4 मंडल अध्यक्ष,निलंबन यथावत रखने की रखी मांग
महापौर श्रीमती देशमुख ने तकनीकि अधिकारियों से कहा कि शिवनाथ नदी में महिला एवं पुरूष के लिये पृथक पृथक घाट का निर्माण किया जाना है, स्थल में चारो ओर हाई मास्क लगाना है, प्रवेश द्वार का निर्माण कर सीमेंट कांक्रिटिंग रोड का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक आयोजनों के लिये मंच का निर्माण सहित मंदिर का मरम्मत कर वृक्ष़्ाारोपण कर सौदर्यीकरण किया जाना है। इसके अलावा मुंडन शेड का निर्माण करना है। उन्होनंे कहा कि इन सब कार्यो के लिये प्राक्कलन तैयार कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। महापौर श्रीमती देशमुख जल संयंत्रगृह मोहारा निरीक्षण के दौरान कहा कि प्लांट मेे रॉ वाटर एवं क्लीयर वाटर के लिये इसी माह में इंटर कनेक्शन करना सुनिश्चित करे। साथ ही अमृत मिशन के तहत फिल्टर प्लांट का शेष कार्य पूर्ण करावे। इसके अलावा ग्रीष्म ऋतु के पूर्व आवश्यक मेंटनेंश तथा अन्य आवश्यक कार्य पूर्ण कर लेवे तथा आवश्यक सामग्री का भण्डारण कर लेवे, जिससे ग्रीष्म ऋतु में सुचारू पेयजल सप्लाई हो सके। निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद श्री अवधेश प्रजापति, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी, उप अभियंता श्री युवराज कोमरे सहित प्लांट के कर्मचारी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़े:- तुमडीबोड मे 14 एवं 15जनवरी को दो दिवसीय राम चरित्र मानस गायन सम्मेलन