The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
आज़ादी के बाद देश की आठवीं जनगणना के लिए घर-घर जाकर इस बार सरकारी कर्मचारी गणना करना एक अप्रैल से शुरू कर देंगे। इसके लिए सरकारी कर्मचारियों को हर प्रक्रिया की अच्छे तरीके से ट्रेनिंग दी जा रही है।
जनगणना के दौरान सरकारी कर्मचारी लोगों से 34 प्रकार के सवाल पूछेंगे। जिनमे से इस वर्ष कुछ अलग तरह के प्रश्न शामिल किए गए हैं। आपके चावल दाल के ब्रांड सहित आपके घर में उपयोग में लाये जा रहे सामानो की भी जानकारी वे लेंगे।यानी आपके खाने-पीने से लेकर पूरी लाइफ स्टॉइल से जुड़े सवाल होंगे। घर परिवार से लेकर रसोई और शौचालय भी इसमें शामिल हैं। यानी इसमें आपके आर्थिक क्षमता का भी आंकलन किया जाएगा।
जनगणना दो चरणों में होगी। पहली ऑनलाइन और दूसरी ऑफलाइन। एक अप्रैल से 30 सितंबर तक मकानों का सूचीकरण किया जाएगा। देश में सीएए कानून लागू होने के बाद इस बार की जनगणना काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसी के आधार पर पहली बार राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) भी तैयार किया जाएगा।
मोबाइल ऐप से जनगणना का डाटा संकलन किया जाएगा और निगरानी के लिए केंद्रीय पोर्टल का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे जनगणना का काम बेहतर तरीके से होगा।
पूछे जाने वाले सवालों की सूचि
मकान किस क्षेत्र में स्थित है यानी नगर निकाय अथवा पंचायती क्षेत्र ?
मकान की छत. दीवार, सीलिंग में किस मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है ?
मकान का इस्तेमाल किस उद्देश्य से हो रहा?
मकान में कितने कमरे हैं और कितने सदस्य रहते हैं?
मकान का ओनरशिप स्टेटस क्या हैं?
पीने के पानी का मुख्य स्रोत क्या हैं?
घर में बिजली का मुख्य स्त्रोत क्या हैं?
शौचालय है तो किस तरह का है?
ड्रेनज सिस्टम कैसा है?
कोई वाशरूम है या नहीं ?
घर में रसोइघर है अथवा नहीं, उसमें एलपीजी-पीएनजी का कनेक्शन है अथवा नहीं ?
रसोई के लिए कौन सा ईधन इस्तेमाल होता है?
घर में कोई रेडियो और ट्रांजिस्टर है या नहीं ?
क्या घर में टेलीविजन है या नहीं? घर में लोकल केबल आपरेटर, डीटीएच अथवा डिश कनेक्शन है?
घर में इंटरनेट की सुविधा है अथवा नहीं ?
लैपटाप और कंप्यूटर है या नहीं ?
घर में बेसिक फोन, मोबाइल फोन, स्मार्टफोन में से कुछ है या नहीं ?
घर में वाहन के नाम पर साइकिल, स्कूटर, मोटरसाइकिल, मोपेड इनमें से क्या?
कोई कार, जीप, वैन है या नहीं ?
घर में किस आनाज का मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है ?
इन सभी सवालों के साथ कुछ अन्य सवाल भी हैं जो जनगणना में शामिल किये गए हैं।