खैरागढ़ ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले बल्देवपुर निवासी परस राम साहू को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन ई जिला प्रबंधक, जिला ई गवर्नेस सोसायटी, राजनांदगांव विभाग के द्वारा परस राम साहू सीएससी संचालक ग्राम पंचायत बढ़ईटोला सीएससी केंद्र का संचालन एवं ऑनलाइन इंश्योरेंस के क्षेत्र में 960 लोगो की एलआईसी, फसल बीमा, हेल्थ बीमा, वाहन बीमा, आम नागरिकों को ग्राम में सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विशिष्ट कार्य के लिए राजनांदगांव के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत एवं कलेक्टर श्री तरण प्रकाश सिन्हा के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दिन सम्मानित किया गया। सीएससी इडीएम सौरभ मिश्रा,डीएम आशीष स्वर्णकार , सहित क्षेत्र के समस्त ग्राम वासियों ने परस राम साहू को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है