खैरागढ़. सावन माह के चौथे सोमवार को श्री गौ सेवा समिति ने पालकी यात्रा निकाली। गौ सेवा समिति के परिसर से सुबह निकाली गई पालकी यात्रा में युवाओं की खासी भागीदारी रही। पालकी के आगे-आगे कांवड़िए जल लेकर चले। यात्रा सबसे पहले प्राचीन वीरेश्वर महादेव मंदिर पहुंचीं,जहां जलाभिषेक किया गया। फिर तुरकारी पारा शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में जल अभिषेक किया गया। बाजे गाजे के साथ निकली के कांवड़ यात्रा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह भी शामिल हुए । विक्रांत ने युवाओं के प्रयासों की सराहना की। पालकी यात्रा में श्री राम गौ सेवा समिति के प्रमुख सर्वेश सिंह,मारुति शास्त्री,गोविंद सोनी,नितेश जैन,हर्ष शर्मा,यशस्वी यादव,श्री राम यादव,दिलीप श्रीवास्तव सहित अन्य शामिल हुए ।
बोल बम सेवा समिति ने की थी पहल
नगर में कावड़ यात्रा निकालने की पहल बोल बम सेवा समिति के माध्यम से श्री राम यादव व अन्य ने की थी। जिसके तहत नगर के सभी प्राचीन शिव मंदिरों में सावन माह में कांवड़ यात्रा निकालकर अभिषेक किया जाता है।