रायपुर : कोरोना से लडने के लिए प्रदेश के हर क्षेत्र से योगदान प्राप्त हो रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री सहायता कोष में केन्द्रीय जेल रायपुर के बंदियों ने जेल में अपनी मेहनत की कमाई से 1,79,858 रुपए की धनराशि दान की।
इसे बड़ा सहयोग माना जा रहा है, क्योंकि कैदियों को जेल में सजा के तौर पर बहुत मेहनत करनी पड़ती है, साथ ही कैद रहकर सजा काटना पड़ता है।
छत्तीसगढ़ में 20 अप्रैल से इन कामो में मिलेगी छूट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा :
"उनकी भूल, ग़लती, कुकृत्य या अपराध आज सज़ा भुगत रहा है। लेकिन उनकी मनुष्यता आज भी आजाद है। यह उनकी मानवीयता ही तो है, जेल के बंदियों ने मेहनत करके जोड़ी पाई पाई से कोरोना के ख़िलाफ़ संघर्ष के लिए अपना योगदान भेजा है। उनके 1,79,858 रुपए का योगदान दरअसल अमूल्य है।"


क्रिकेटर इरफान पठान ने पढ़ी कविता- ‘अब तो धर्म का धंधा भी गंदा हो रहा है’
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।