बीजापुर : बड़ी दुखद खबर सामने आई है, खबर मिली है कि बीजापुर जिले के मोड़कपाल थाना क्षेत्र के ओतकलपाडा के जंगल में पुलिस और नक्सलवादियों के बीच मुठभेड़ में हुई, पर दो ग्रामीण इस मुठभेड़ का शिकार हो गए जिसमें से एक ग्रामीण की मौत हो गई।
मामला मुरकिनार के पास पुलिस और नक्सलियोंके बीच मुठभेड़ का है जहां क्रॉस फायरिंग के दौरान दो लोगो को गोली लग गई, जो कि ग्रामीण थे।
इलाज के दौरान एक ग्रामीण की मौत हो गई, वहीं दूसरे ग्रामीण का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है, गंभीर हालत बनी हुई है।
बीजापुर एसपी ने कहा :
नक्सली एंबुश लगा कर ताक में थे और इस मुठभेड़ को अंजाम दिया। एसपी ने कहा पुलिस पिछले दो दिनों से नक्सल ऑपरेशन चला रही हैं और पिछले दिन एक नक्सली की मौत भी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें :
राहुल बोले- लॉकडाउन से नहीं हारेगा कोरोना
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।