छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा मामले कोरबा के कटघोरा से मिल रहे हैं जहां एक ओर रात को ही 7 मामलों की पुष्टि की गई थी और अब फिर से कटघोरा में 4 मामले सामने आए, वहीं दूसरी ओर बिलासपुर में 65 वर्षीय महिला जो 5 मार्च को मक्का से लौटी थी, कोरोना पॉजिटिव पाई गई है अर्थात कुल मिलाकर 5 मामले पिछले 12 घंटों में मिली है
बता दें कि आज कटघोरा में 4 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जो सभी एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। वहीं, कल रात दो महिला और 5 पुरूष सहित 7 मरीजों की पुष्टि हुई थीे। वही, पहले ही 8 मरीजों की उपचार रायपुर एम्स में जारी है और कल रात 7 और मरीजों को एम्स लाया गया। सभी का उपचार जारी है।
…तो लॉकडाउन दो हफ्ते आगे बढ़ाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ? Featured
कटघोरा में पाए जाने वाले 4 मरीज भी जमाती के संपर्क में आए हुए मरीज में ही शामिल है बताते चलें कि प्रदेश में कुल 20 मामले आ चुके हैं इससे पहले भी 10 मरीजों को ठीक किया जा चुका है पर दहशत अभी थमी नहीं है इसके साथ ही अब प्रदेश में एक्टीव कोरोना मरीजों की संख्या 20 हो गई है। जबकि छत्तीसगढ़ में अब तक 30 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।
अंबिकापुर : रात को घूमने निकले थे 2 बिजनेसमैन,पहले लापता हुए फिर पता चला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है Featured
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।