मुंबई. बॉलीवुड हीरोइन अनुष्का शर्मा ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है, सोशल मीडिया पर टीजर के जरिए। सभी को पता है कि वे बड़े परदे से फिलहाल काफी दूर चल रही हैं। लेकिन अचानक इंस्टाग्राम और ट्वीटर एकाउंट पर उनके प्रोजेक्ट का एक टीजर जारी कर सभी को चौंका दिया है। वे बहुत जल्द एक धांसू वेब सीरीज लेकर आ रही हैं।
टीजर में एक भारी भरकम संवाद, “दिन गिनना शुरू कर दो। धरती का कानून बदलने घुस आए हैं कुछ ऐसे कीड़े जो फैलाएंगे जहर, बहाएंगे खून। और बदल देंगे इस धरती लोक को पाताल लोक में।”
अनुष्का ने टीजर शेयर कर लिखा है, ‘सब बदलेगा, समय, लोग और लोक।' यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो में स्ट्रीम होगी। हालांकि, सीरीज का अभी कोई नाम तय नहीं है। इसकी तारीख भी नहीं बताई गई है।
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा से सीखें बालों की देखभाल के देसी नुस्खे
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।