क्या अजय देवगन की बेटी निसा को कोरोनावायरस हो गया है? जवाब है- नहीं.
अजय ने ट्वीट करते हुए लिखा-
मामला ये है कि अजय और काजोल के दो बच्चे हैं. निसा और युग. निसा सिंगापुर के एक स्कूल में पढ़ रही हैं. लेकिन कोरोनावायरस की वजह उनका स्कूल बंद कर दिया गया है. और स्कूल के जितने भी बच्चे थे, वो या तो अपने घर लौट गए या परिवार के साथ सेल्फ-आइसोलेशन में चले गए. ऐसे में निसा को कंपनी देने के लिए खुद काजोल सिंगापुर चली गईं. हाल-फिलहाल में स्कूल न खुलने की स्थिति को देखते हुए काजोल अपनी बेटी के साथ मुंबई लौट आईं. मुंबई एयरपोर्ट पर उन दोनों को मीडिया ने देख लिया. यहां से अटकलें लगनी शुरू हो गईं कि निसा और काजोल को कोरोना हो गया है. अब उसी का जवाब अजय देवगन ने ट्विटर पर दिया है.