इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय प्रशासन ने दी थी क्लीन चिट, पुलिस ने माना स्त्री की लज्जा का अनादर।
नियाव@खैरागढ़
संगीत विश्वविद्यालय की छात्रा शीतल (परिवर्तित नाम) के वाट्सएप मैसेज को जांचने के बाद पुलिस ने आर्ट एंड क्राफ्ट डिपार्टमेंट के एचओडी वेंकट रमन गुड़े पर धारा 509 (ख) आईपीसी और धारा 67 आईटी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है। हालांकि विश्वविद्यालय आंतरिक शिकायत समिति ने गुड़े को क्लीन चिट दे दी थी, लेकिन पुलिस ने संबंधित मैसेजेस को स्त्री के सम्मान को चोट पहुंचाने वाला माना है।
खैरागढ़ महोत्सव में हुई बहस के बाद आधी रात चैट करने के लिए दबाव बनाने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला उजागर हुआ। इसके तीसरे दिन केस पुलिस के पास पहुंचा। एसआई भोला सिंह राजपूत ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की आंतरिक समिति से रिपोर्ट मांगी। इस रिपोर्ट में प्रशासन ने एचओडी गुड़े को क्लीन चिट दी। फिर पुलिस ने पीड़ित छात्रा के सबूतों पर गौर किया और अपनी जांच शुरू की। ठीक नौवें दिन सोमवार को पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि मैसेजेस के द्वारा स्त्री की लज्जा का अनादर हुआ है। इसके अलावा ई माध्यम से आपत्ति जनक कंटेंट भेजे जाने का मामला भी दर्ज किया गया है।
ऐसा है ये पूरा मामला / पीड़िता ने चार माह पहले कुलपति को लिखे शिकायती पत्र में एचओडी गुड़े द्वारा की जा रही हरकतों के बारे में बताया। उसने लिखा कि गुड़े ने सोशल मीडिया पर चैटिंग के लिए दबाव बनाया। नहीं करने पर डिपार्टमेंट में उसे प्रताड़ित किया गया। इसके बाद आंतरिक शिकायत समिति ने जांच शुरू की। हालांकि छात्रा ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कहा है कि समिति ने उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया।
और इसे भी पढ़ें...
एचओडी ने आधी रात चैटिंग के लिए बनाया दबाव, आत्महत्या के लिए उकसाया भी