इन सितारों ने इंस्टाग्राम पर भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो पुरुषों और महिलाओं को घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कह रहे हैं. वीडियो में ये अपील की गई है कि अगर कोई घरेलू हिंसा का सर्वाइवर है, या अपने पड़ोस में घरेलू हिंसा होते देख रहा है तो उसे आगे आकर इसके खिलाप रिपोर्ट दर्ज कराना चाहिए. #LetsPutLockdownOnDomesticViolence के मैसेज वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. विराट कोहली के इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर एक घंटे में इसे 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है।
मरकज मामला: मौलाना साद ने नहीं दिए दस्तावेज संबंधी जवाब, अब अगले हफ्ते सीधी पूछताछ
सबसे ज्यादा मामले उत्तर भारत से :
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का कहना है कि लॉकडाउन लागू होने के बाद 24 मार्च से 1 अप्रैल तक 9 दिनों में करीब 69 शिकायतें दर्ज कराई गई है और ये एक के बाद एक बढ़ते जा रहे हैं। एक-दो शिकायतें तो निजी ईमेल पर भी आएं हैं। रेखा शर्मा ने बताया कि घरेलू हिंसा की शिकायतें ज्यादातर उत्तर भारत से मिली है, इनमें दिल्ली, यूपी और पंजाब राज्य की शिकायतें सबसे अधिक हैं. उन्होंने कहा, घर बैठे पुरुष तनाव के कारण अपनी भड़ास महिलाओं पर निकाल रहे हैं इसिलए ऐसी शिकायतें अधिक आ रही है। सलमान बोले...
महिला आयोग की अध्यक्ष ने रेखा शर्मा महिलाओं से अनुरोध किया कि अगर किसी तरह की घरेलू हिंसा होती है तो वह इस बारें में बताएं, साथ ही उन्होंने मीडिया से भी कहा कि वह इस बारे में हमें अपडेट दे सकते हैं। क्रिकेटर पठान बोले...
महिला आयोग ने इस विषय में हेल्पलाइन और व्हाट्सएप्प नंबर भी जारी किया :
महिला पहलवान बबीता फोगाट ने corona संक्रमण फैलाने वाले जमातियों को कहा जाहिल तो मिलने लगी धमकी
यह भी पढ़ें :
एक विवादित ट्वीट पर पहले भी ट्रोल हुई थीं बबीता
अब रोहिंग्या का कोरोना कनेक्शन: गृहमंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।