कला भवन में हुआ आयोजन
भोपाल. इस वर्ष चक्रधर महोत्सव की विभिन्न श्रृंखलाओं का आयोजन भोपाल के वृन्दा कथक केन्द्र एवं भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से किया गया। शनिवार को भोपाल के कला भवन में चक्रधर महोत्सव की दूसरी श्रंखला का जोरदार आयोजन हुआ, जिसमें भोपाल, इटारसी, नरसिंहगढ़ एवं अनूपपुर के कलाकारों ने एकल, युगल और समूह कथक की प्रस्तुतियां दीं।

एकल कत्थक नृत्य की दीपक ने दी प्रस्तुति
खैरागढ़ विश्वविद्यालय के शोधार्थी दीपक वर्मा ने एकल कथक नृत्य की प्रस्तुति दी, ज़िसमे उन्होने शिव वंदना पंचाक्षर स्त्रोत, विलंबित व मध्य लय में थॉट आमद तिहाई कुछ तोड़े व परण साथ के साथ शिव भजन, गंगावतरन की मोहक प्रस्तुतियां दी।
.jpeg)
18 कलाकारों ने तराना किया
इसके बाद दीपिका दास, शिवानी शर्मा, डिंपल चौहान एवं एलीना लकरा ने युगल व समूह प्रस्तुतियां दीं, ज़िसमे गणेश वंदना, कर्पूर गौरम, मधुराष्टकम् अधर्म मधुरंम् , भवानी दयानी दुर्गा की भक्तिमय प्रस्तुतियां हुईं। अंत में भोपाल के 18 कलाकारों ने कथक मे शुद्ध कथक, गंगावतरण, शिव भजन एवं तराना किया |
