सिंगरौली: जिले के सासन स्थित रिलायंस पावर प्लांट और आस-पास के गांवों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रिलायंस पावर प्लांट ऐश डैम टूट गया। ऐश डैम टूटने से आस-पास के गांवों के सैकड़ों घरों में डैम का मलबा भर गया है। वहीं, बताया यह भी जा रहा है कि कंपनी के पास स्थित का हर्रहवा गांव पूरी तरह से डूब गया है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। फिलहाल जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर शाम की है, जब प्लांट रोजाना की तरह चल रहा था। इसी दौरान. धमाके के जैसी आवाज आई। इसके बाद पता चला कि ऐश डैम टूट गया है। बता दें कि बीते दिनों भी एस्सार, एनटीपीसी का ऐश डैम टूटने का मामला सामने आया था।

घुसपैठ की साजिश के बीच भारतीय सेना ने तबाह किए पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने
लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां: जम्मू-कश्मीर में जैश आतंकी के जनाजे में उमड़ी भीड़
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।