ख़ैरागढ़. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन राजनांदगांव द्वारा बालकों के लिए विधिक सेवाएं थीम पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया गया। इसके तहत जनपद पंचायत खैरागढ़ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस एल नवरत्न, एसडीएम लोकेश ध्रुव तहसीलदार प्रीतम साहू नायाब तहसीलदार रश्मि दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशनी भगत टोपो एसडीओ नायक कृषि की उपस्थिति में मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न विभागों से संबंधित अनेक योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया गया जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा 24 लोगों को पेंशन के लिए स्वीकृति मिली। वहीं खाद्य विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरित किया गया पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 10 लोगों को जॉब कार्ड वितरण किया गया।

5 हितग्राहियों को 16 लाख का भुगतान
कृषि विभाग द्वारा पांच लोगों को मिनी किट बीज वितरण किया गया तहसील कार्यालय राजस्व विभाग द्वारा पांच हितग्राहियों को 16 लाख ₹25000 का क्षतिपूर्ति राशि वितरित किया गया जिसमें ग्राम पेंड्रीकला निवासी हेमू पाल की मृत्यु मधुमक्खियों के काटने से सो गई थी जिसके उपरांत उसकी पत्नी को क्षतिपूर्ति ₹400000 राशि मिली वही महिला एवं बाल विकास द्वारा 5 हितग्राहियों को सुपोषण किट प्रदान किया गया।
.jpeg)
69 हितग्राहियों को शासन को योजना का लाभ
कुल 69 हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस मेगा कैंप में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और विभिन्न शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जाने कार्यक्रम की अगली कड़ी में माननीय एडीजे साहब एस एल एल नवरत्न जी ने कानून की बारीकियों से लोगों को सरल और सहज भाषा में जानकारी साझा किया और उन्हें हमेशा सजग और सतर्क रहने की सलाह दिया गया।

114 पंचायत में हुआ शिविर का आयोजन
मेगा लीगल सर्विस कैंप का प्रचार प्रसार पैरा लीगल वालंटियर गोलूदास और छवि राज लांच कर द्वारा खैरागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 114 पंचायतों में जाकर के शिविर का आयोजन कर लोगों को मेगा लीगल सर्विस कैंप की जानकारी दी गई और साथ ही विधिक जानकारी भी दी गई।
