खैरागढ़ में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हुई है, लेकिन एंटीजन किट नहीं होने की वजह से आंकड़े घट गए हैं।
खैरागढ़ में शुक्रवार को आए 90 मामलों के बाद शनिवार को मरीजों की संख्या आधी यानी 46 होने के पीछे का कारण हैं एंटीजन किट का खत्म होना। इसकी वजह से जांच कराने पहुंचे कई लोगों को अस्पताल से मायूस लौटना पड़ा। कुछ लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने में समय लगेगा।
एंटीजन किट खत्म होने की भनक दो-चार दिन पहले से थी। हालांकि छुईखदान और घुमका के अस्पतालों से जुगाड़ कर काम चलाया गया। इस बीच बीएमओ ने राजनांदगांव मुख्यालय से किट की डिमांड कर ली थी, लेकिन समय पर किट उपलब्ध नहीं होने से शनिवार को ऐसी स्थिति निर्मित हुई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन किट खत्म होने से शनिवार को ज्यादातर मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। जिनका एंटीजन हुआ उनमें से 46 मरीज संक्रमित मिले। जिसमें 14 शहरी और 32 ग्रामीण हैं। बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन ने बताया कि शाम तक 200 किट आ गए हैं। रविवार से एंटीजन टेस्ट होने लगेगा।
ठाकुर पारा में 10 माह के बच्चे सहित परिवार को कोरोना
शनिवार को ठाकुरपारा में 10 माह के बच्चे सहित परिवार कोराना की चपेट में आ गया। बख्शी मार्ग निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग महिला को रायपुर हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके अलावा राजपरिवार, गंजीपारा, अम्बेडकर वार्ड सहित दवारीभाठ, मुढ़ीपार, गोपालपुर चिचोला, बांध नवागांव, पिपलाकछार, कुर्रुभाठ, गातापार कला, कुसमी, अछोली, बाजार अतरिया, डोकराभाठा आदि में भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: राजनांदगांव की तर्ज पर खैरागढ़ में भी लॉकडाउन चाह रहे व्यापारी… तीखी बहस के बाद लिया निर्णय… एसडीएम से किया निवेदन