The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
भाजपा शासन में पुल निर्माण के लिए हुई थी राशि स्वीकृत, कांग्रेस सरकार ने वापस ले लिए पैसे।
खैरागढ़ नगर पालिका का कार्यकाल तकरीबन सप्ताहभर में पूरा होने वाला है। पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां चाहे जो भी रही हों, अब दोनों ही पार्टियां जनहित के मुद्दे को लेकर एक राग अलापने को तैयार हैं। पुराना टिकरापारा के जर्जर हो चुके पुल को बनवाने छिड़े आंदोलन में इसकी बानगी दिखी।
यह भी पढ़ें: छुईखदान: एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में उनके परिजनों का सम्मान, सांसद ने किया अनुगूंज का विमोचन भी
रविवार को गोकुल नगर के लोगों ने मोती नाला पर पुल निर्माण को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इसमें 500 से अधिक लोग शामिल हुए। अध्यक्ष मीरा गुलाब चोपड़ा, उपाध्यक्ष रामाधार रजक और पार्षद शेष नारायण यादव सहित दोनों पार्टी के नेताओं ने अभियान को समर्थन दिया। जबकि इससे पहले इसी जगह पुल निर्माण के लिए भाजपा सरकार ने राशि स्वीकृत की थी और कांग्रेस ने सत्ता में आते ही राशि वापस ले ली थी। इसके बाद पांच साल तक जनप्रतिनिधियों ने ध्यान ही नहीं दिया।
यह भी पढ़ें: BAMS है झोलाछाप डॉक्टर, कर रहा था इलेक्ट्रोहोम्योपैथी की भी प्रैक्टिस… और दोनों को मान्यता नहीं
अभियान की अगुवाई कर रहे राजू यदु ने बताया कि वार्ड में लंबे समय से पुल निर्माण की मांग की जा रही है। पुल निर्माण के लिए लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा। यदि हमारी मांग पर जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
राजू यदु ने कहा कि मोती नाला में सालों पहले बनी पुलिया अब भारी वाहनों का बोझ सहने योग्य नहीं है। यातायात के लिहाज से यह पुलिया कमजोर और संकीर्ण होने लगी है। इसकी ऊंचाई काफी कम होने से यहां हर साल बाढ़ की समस्या निर्मित होती है। इसकी वजह से नया टिकरापारा, ग्राम पंचायत अकरजन, कुसियारी, सुतिया और श्रृंगारघाट व देवरी गांव के हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: छुईखदान: एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में उनके परिजनों का सम्मान, सांसद ने किया अनुगूंज का विमोचन भी
हस्ताक्षर अभियान में जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू, मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र जैन, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कांता यादव, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव, सुनील यादव, नर्मदा प्रसाद मिश्रा महेश यादव, मनीश यादव, राजा वैष्णव, दीपक यादव, श़त्रुहन यादव, पवन यदु, मोती यदु, अरूण यदु, राजकुमार बोरकर, मोहन यदु, अजय यादव, संतोश यदु, बैगा यादव सहित बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने भी हिस्सा लिया।
सीएम भूपेश से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल
हस्ताक्षर अभियान को समर्थन देने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष मीरा गुलाब चोपड़ा ने यह स्वीकारा की राज्य में भाजपा की सरकार के समय पुल निर्माण की स्वीकृति हो चुकी थी, लेकिन कांग्रेस की सत्ता आने के बाद खैरागढ़ ही नहीं पूरे प्रदेश में जो भी कार्य स्वीकृत हुए थे, लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ, उसका पैसा वापस ले लिया गया। वे जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने उनसे पुल निर्माण जल्द शुरू करने की मांग करेंगे।