मरकाम टोला में हुई टेस्टिंग में मिले बोइरडीह के संक्रमित, खैरागढ़ नगर के ठाकुरपारा, दाऊचौरा, पिपरिया और सोनेसरार के भी मामले।
खैरागढ़ नगर में कोरोना की रफ्तार धीमी जरूर हुई है, लेकिन आसपास के गांव से मामले बढ़ रहे हैं। सोमवार (14 दिसंबर) को आई रिपोर्ट में 16 संक्रमित मिले। इसमें से 11 ग्रामीण और पांच शहरी हैं। ब्लॉक में सबसे ज्यादा पांच संक्रमित बोइरडीह ग्राम के पाए गए।
यह भी पढ़ें: गोबर की लकड़ी, ईंट, गमले, खिलौने, और भी जाने क्या-क्या… प्रदेश का पहला गोधन एम्पोरियम अंबिकापुर में
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मरकाम टोला में मामले सामने आने के बाद वहां एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें बोइरडीह के पांच लोग संक्रमित मिले। इसी तरह पचपेड़ी के दो और खम्हारडीह, अकरजन और खमतरई के एक-एक मिले हैं।
नगर के सोनेसरार से दो और ठाकुर पारा, दाऊचौरा और पिपरिया में एक-एक मामले सामने आए। इसी तरह 12 दिसंबर को लिए गए आरटीपीसीआर टेस्ट में राजनांदगांव महेश नगर निवासी 50 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है।
यह भी पढ़ें: गोबर की लकड़ी, ईंट, गमले, खिलौने, और भी जाने क्या-क्या… प्रदेश का पहला गोधन एम्पोरियम अंबिकापुर में
धान खरीदी केंद्रों में सतर्कता की जरूरत
गांवों में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए धान खरीदी केंद्रों में सतर्कता आवश्यक है। वहां धान बेचने के लिए अलग-अलग गांवों के लोग पहुंच रहे हैं। इधर गांवों से कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना नियमों का पालन कराना बेहद जरूरी है।
बसों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
इधर बसों में ग्रामीण यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बिल्कुल भी नहीं हाे रहा है। बिरले ही यात्री मास्क लगाए मिलेंगे। ऐसे में बसों में यात्रा करने वालों से भी संक्रमण का खतरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: गोबर की लकड़ी, ईंट, गमले, खिलौने, और भी जाने क्या-क्या… प्रदेश का पहला गोधन एम्पोरियम अंबिकापुर में