रायपुर: राजधानी के एक युवाक नोहर साहू ने आज अपने जन्मदिन के ही दिन अपनी जान समाप्त कर ली राजधानी के फुंडहर इलाका निवासी नोहर साहू का टेंट हाउस का काम था महज 25 साल के इस युवा व्यापारी ने आज अपने ही घर के कमरे में फांसी लगा ली।
इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है, जिसकी वजह से खुदकुशी की सही वजह का पता नहीं चल पाया है।
घटना की सूचना के बाद तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, उसने कोई सुसाइडल नोट छोड़ा है या नहीं, इस संबंध में भी जानकारी सामने नहीं आई है,
पुलिस की तफ्तीश जारी है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।