The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में सुप्रसिद्ध रंगकर्मी पद्मश्री प्रो. रामगोपाल बजाज, सहित नार्वे, तेहरान, बोस्टन सहित देश व प्रदेश से लगभग 180 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा।
खैरागढ़. शिक्षा में हो सरगम की मांग को तब और बल मिला, जब हालही में हुए दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेिबनार के दौरान प्रमुख वक्ता व सुप्रसिद्ध रंगकर्मी पद्मश्री प्रो. रामगोपाल बजाज ने कहा, ‘रंगमंच आत्मा का विस्तार है, अनुभूतियों के तादम्य का विस्तार है और यह संस्कार हमें बाल्यकाल से ही प्राप्त होता है। रंगमंच को आरंभिक शिक्षा से जोड़ा जाना चाहिए। हमारी मनोरंजनकारी कलाएं हमारी संवेदना का विस्तार करती हैं।’
इससे पहले भी कई विभूतियों ने प्रारंभिक शिक्षा में कला और संगीत को जोड़ने की वकालत की है। नई शिक्षा नीति में भी इन विधाओं को शिक्षा में तवज्जो देने की बात कही गई है। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति पद्मश्री मोक्षदा (ममता) चंद्राकर खुद शिक्षा में सरगम की पक्षधर हैं।
यह भी पढ़ें: 'पर्दे में रहने दो, पर्दा न उठाओ'
नाट्य विभाग इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ द्वारा एवं छत्तीसगढ़ मित्र रायपुर के सहयोग से रंगमंच का भारतीय परिदृश्य विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन 18 एवं 19 सितंबर 2020 को गूगल मीट पर किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का उदघाटन करते हुए कुलपति पद्मश्री मोक्षदा ( ममता) चंद्राकर ने कहा कि काव्य कला का उत्कृष्ट रूप है और नाटक उत्कृष्टतम रूप है।
उन्होंने भारतीय आधुनिक रंगमंच के सूत्रधार हबीब तनवीर, इब्राहिम अल्काजी, ब ब व कारन्त को याद करते हुए शम्भू मित्र बादल सरकार का भी स्मरण किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ को प्रयोग की भूमि बताया और भारतीय रंगमंच में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों लालू राम मदन निषाद, फिदा बाई जैसे कलाकारों की भूमिका को भी रेखांकित करते हुए कहा कि रंगमंच भटकते हुए व्यक्ति का जीवन संवार सकता है।
यह भी पढ़ें: 'पर्दे में रहने दो, पर्दा न उठाओ'
उदघाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष व अधिष्ठता कला संकाय ने कहा कि यह युग तकनीक का युग है, जिसमें रंगमंच का विस्तार हुआ है। फ़िल्म व रंगमंच के सुप्रसिद्ध अभिनेता राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि रंगमंच अपने मूलरूप में स्थानीय होता वह उस समाज उस शहर का होता है, जहां उसकी जड़ें होती हैं।
इब्राहिम अल्काजी को याद करते हुए गुप्ता ने कहा कि आज के भारतीय रंगमंच पर इब्राहिम अल्काजी का विशेष प्रभाव दिखाई देता है। उन्होंने रंगमंच बदलता समाज व दर्शक पर भी चिन्ता प्रकट की। सुप्रसिद्ध नाट्य लेखिका निर्देशिका प्रो त्रिपुरारी शर्मा ने कहा कि हमेशा से ही हमारी थिएटर कम्युनिटी का समाज के प्रति उत्तरदायित्व बना रहता है। लोक व रंगमंच का कलाकार केवल कहानी नही दिखाता बल्कि वह टिप्पणी भी करता है।
यह भी पढ़ें: 'पर्दे में रहने दो, पर्दा न उठाओ'
प्रो. सत्यव्रत राउत ने ब व कारन्त के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि कला का स्वरूप बहुआयामी होता है, उसका कोई एक परिप्रेक्ष्य नहीं होता है। नार्वे के प्रसिद्ध साहित्यकार, अनुवादक सुरेशचंद्र शुक्ल ने नार्वे के रंगजगत की चर्चा की। कहा कि रंगमंच सामूहिक सृजन है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुवे छत्तीसगढ़ के प्रमुख साहित्यकार व आलोचक डॉ. सुशील त्रिवेदी ने कहा कि रंगमंच के लिए समकालीन संवेदना ज़रूरी है। हबीब तनवीर तथा ब व कारन्त को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनके नाटकों ने रंगमंच और समाज को जोड़े रखा। विचारों की अभिव्यक्ति ही रंगमंच की पहली शर्त है।
वेबिनार के पहले दिन भारतीय सांस्कृतिक दूतावास तेहरान के निदेशक अभय कुमार सिंह पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: 'पर्दे में रहने दो, पर्दा न उठाओ'
दूसरे दिन 19 सितंबर को विशेष रूप से भारतीय परिदृश्य में क्षेत्रीय रंगमंच के महत्व को रेखांकित किया गया और विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के रंगमंच पर चर्चा की गई। प्रमुख वक्ता के रूप में देश के प्रसिद्ध निर्देशक पद्मश्री प्रो वामन केंद्रे ने कहा कि हमारा भाषाई रंगमंच ही हमारा राष्ट्रीय रंगमंच है, जिसकी अपनी भाषा होगी अपनी संवेदनाएं होंगी, वही श्रेष्ठ रंगमंच होगा और इसके सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हबीब तनवीर हैं।
वरिष्ठ पत्रकार व समीक्षक गिरिजाशंकर ने कहा कि रंगमंच में हमेशा से दो धाराएं दिखाई देती है, एक लोक की और दूसरी नागर की। उन्होंने छत्तीसगढ़ी लोकरंगमन्च के संवाहक रामचन्द्र देशमुख, दाऊ मंदरा जी व महसिंग चंद्राकर के योगदान की चर्चा की और कहा कि हबीब का रंगकर्म उसी का विस्तार है।
संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित राजकमल नायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के नाटकों में भारतेंदु का प्रभाव अधिक दिखाई देता है। छत्तीसगढ़ी नाटककार रामनाथ साहू ने छत्तीसगढ़ी नाटकों के लेखन व रंगमंचीय प्रयोगों की चर्चा की व छत्तीसगढ़ी नाटकों को पुनर्स्थापित करने पर जोर दिया। लोकरंगमंच से जुड़े भूपेंद्र साहू ने ब व कारन्त को याद करते हुए उनके प्रशिक्षण व छत्तीसगढ़ी लोक नाटकों के बदलते स्वरूप पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें: 'पर्दे में रहने दो, पर्दा न उठाओ'
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध नाटकार अख्तर अली ने छत्तीसगढ़ के नाटककारों की चर्चा करते हुए विभु कुमार व प्रेम साइमन के महत्व को रेखांकित किया। संपादक व प्रमुख संस्कृतिकर्मी सुभाष मिश्रा ने छत्तीसगढ़ के वर्तमान रंगपरिदृश्य पर अपनी चिंता प्रकट करते हुए, कहा कि यह दुखद है कि हमारी एक लंबी परम्परा होने के बाद भी हमारी कोई राष्ट्रीय पहचान नही बन पाई है।
देश के प्रमुख नाटककार साहित्यकार डॉ संदीप अवस्थी ने कहा कि छत्तीसगढ़ का रंगकर्म हमेशा से आधुनिक रहा है। चर्चा सत्र की अध्यक्षता करते हुवे सुप्रसिद्ध साहित्यकार व्यंग्यकार व आलोचक गिरीश पंकज ने कहा कि बाजारवाद के कारण हमारा गांव हाशिए पर जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 'पर्दे में रहने दो, पर्दा न उठाओ'
गांव भाषा बोली को बचाए रखना जरूरी है तभी हम जनता की पीड़ा को उसका स्वर दे पाएंगे। छत्तीसगढ़ मित्र के प्रबंध संपादक डॉ. सुधीर शर्मा ने हबीब तनवीर की परंपरा को संरक्षित करने के उद्देश्य से हबीब तनवीर पीठ की स्थापना का सुझाव दिया।
इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार के समापन सत्र को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति पद्मश्री मोक्षदा ममता चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं लगातार दो दिनों से विद्वान विशेषज्ञों को सुन रही थी, आप सब के विचार और सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सभी वक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
अंत में प्रो. आईडी तिवारी ने सभी वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। विशेष रूप से छत्तीसगढ़ मित्र के विशेष सहयोग के लिए व तकनीकी सत्र संयोजन के लिए डॉ. सुधीर शर्मा का विशेष रूप से धन्यवाद दिया। इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का कुशल संचालन डॉ. योगेन्द्र चौबे सहायक प्राध्यापक नाट्य विभाग इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ द्वारा किया गया।
इस वेबिनार में नार्वे, तेहरान बोस्टन सहित देश व छत्तीसगढ़ से लगभग 180 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें: 'पर्दे में रहने दो, पर्दा न उठाओ'
इस वीडियो में लोकतंत्र के राजा से सुनें खैरागढ़ का इतिहास...