The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
भिलाई: दुर्ग के व्यापारियों ने 7 अगस्त से अपने कारोबार को समयानुसार खोलने का निर्णय लिया है, व्यापारियों का स्पष्ट कहना है कि लॉकडाउन से कारोबार को काफी नुकसान पहुंचा चूका है, 7 अगस्त के बाद शासन के किसी भी बंद करने के फैसले का पालन नहीं करने का निर्णय लेते हुए व्यापारी ने तय किया है कि वे शासन के निर्धारित समय का ही पालन करेंगे, बंद करने के किसी भी आदेश का पालन नहीं करेंगे।
लॉकडाउन के दौरान शराब बेचने का विरोध, सांसद विजय बघेल ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ किया प्रदर्शन.
ज्ञानचंद जैन अध्यक्ष स्टील सिटी चेंबर भिलाई ने बताया कि अजय भसीन, गार्गी शंकर मिश्रा चेंबर भिलाई टीम के अन्य सदस्यों के साथ चर्चा हुई जिसमें संपूर्ण भिलाई के व्यापार को खोले जाने का निवेदन उन्होंने कलेक्टर दुर्ग से भी किया है और स्टील सिटी चेंबर द्वारा उठाए गए कदमों का स्वागत करते हुए सब मिलजुल कर व्यापारी एकता को मजबूत करते हुए 7 अगस्त से व्यापार खोलने के लिए प्रतिबद्ध है, सभी व्यापारी बंधुओं से आग्रह है की पिछले 5 माह से व्यापार के गिरते स्वरूप को ध्यान में रखते हुए सब एकजुट हो और हर स्थिति में 7 अगस्त से व्यापार चालू करने प्रशासन पर अपने अपने स्तर पर भी दबाव बनाएं, हम सब के दबाव से निश्चित रूप से 7 तारीख को हमारा व्यापार आरंभ करने राज्य शासन विवश होगा यदि राज्य शासन के निर्देश हमारे पक्ष में नहीं आते हैं तब भी हम सब लोग मिलकर व्यापार को चालू रखेंगे और हर व्यापारी एकजुट हो एक दूसरे को मदद करेगा।
Also read: पुलिस ने स्कॉर्पियो से बरामद किया ढ़ाई लाख का गांजा, तस्कर फरार
इसी भावना के साथ आज मजबूर होकर हम लोग इस दिशा में आगे बढ़े हैं व्यापार हित, व्यापार से जुड़े कर्मचारी परिवारों के हितों को ध्यान में रखकर एव शहर के उपभोक्ताओं को हो रही तकलीफों को ध्यान में रखकर इस दिशा में स्टील सिटी चेंबर ने अपनी पहल आरंभ की है संभावना है पूरे प्रदेश में व्यापार चालू करने व्यापारी एकजुट हो रहे हैं राज्य शासन पर निश्चित रूप से दबाव पड़ेगा और राज्य शासन व्यापार को अनुमति देगा ऐसे हमारी मान्यता है आप सब के सहयोग आशा करता हूं, और हर स्तर पर आप सभी से प्रयास की अपेक्षा करता हूं, दुर्ग शहर के व्यापारियों ने भी आज सामूहिक बैठक कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया और 7 अगस्त से को व्यापार आरंभ करने सहमति बनाई।