रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों और अन्य लोगों को लाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में गुजरात के खेड़ा नाडीयाड से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आज सबेरे रायपुर स्टेशन पर 65 श्रमिक उतरे। इनमे बलौदाबाजार जिले के 45, धमतरी जिले के 6, राजनांदगांव जिले के 6 और कोंडागांव जिले के 8 श्रमिक शामिल थे। इसके बाद यह ट्रेन बिलासपुर होकर चांपा के लिए रवाना हुई।
यह भी पढ़ें: बघेल ने लिखा- खुलें बार, स्पा और रेस्टोरेंट, लॉकडाउन में फंसे हुए लोगों के लिए ही उड़े हवाई जहाज
श्रमिकों के रायपुर स्टेशन आगमन पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्हें दो-दो बोगियों से बारी-बारी से उतारा गया। यहां सभी श्रमिकों की मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच, थर्मल स्क्रीनिंग और पल्स ऑक्सीमीटर से उनके तापमान के साथ-साथ पल्स एवं ऑक्सीजन सांद्रता की भी जांच की गई। इसके बाद उन्हें विशेष बसों से उनके जिलों के क्वारेन्टाइन सेन्टर भेजा गया। सभी श्रमिकों ने लाइन में लगकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही स्टेशन से बाहर निकले। सभी श्रमिकों को हिदायत दी गई की वे 14 दिन क्वेरेंटाइन में रहें तथा कोरोना से बचाव एवं रक्षा के लिए सभी निर्देशों का पालन करें। श्रमिकों को क्वारेन्टाइन सेन्टर भेजने के बसों की भी व्यवस्था की गयी थी। उन्हें यहां पैक्ड भोजन भी प्रदान किया गया। ट्रेन आगमन के पहले स्टेशन के प्लेटफार्म को सैनिटाइज किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनीत नन्दनवार सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्टेशन डायरेक्टर बीपीटी राव भी उपस्थित थे।
मजदूरों के लिए भोजन और पानी का इंतजाम भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ से होकर अन्य राज्य जाने वाले श्रमिकों को पूरी मदद और सहायता दी जा रही है। अन्य राज्यों के श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन द्वारा खाने-पीने, नाश्ता, सेनेजाइजर, मास्क आदि दिए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त इन श्रमिकों को उनके राज्य की सीमा तक छोड़ने के लिए वाहनों का इंतजाम भी किया जा रहा है। श्रमिकों को इन व्यवस्थाओं से उनके राज्यों तक पहुंचने में बहुत बड़ी मदद मिली है जिसके लिए वे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार भी जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: लोगो की आँखे क्यों भर आ रही है? जानिये....आखिर क्या कहानी है इस तस्वीर के पीछे?
नगर निगम और स्मार्ट सिटी रायपुर तथा स्वंय सेवी संस्थाओं के द्वारा राजधानी रायपुर के विभिन्न स्थानों पर इन श्रमिकों के लिए भोजन, नाश्ते और पेयजल का इंतजाम किया गया है। भोजन और स्वल्पाहार वितरण के लिए अलग से वितरण काउंटर भी बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले अन्य राज्यों के श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की गई है। इन्हें स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए मास्क का वितरण किया जा रहा है। इन श्रमिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग के सहयोग से इन श्रमिकों को उनके राज्य की सीमा तक छोड़ने की भी व्यवस्था की जा रही है।
यह भी पढ़ें: करोना के बाद सपनों को सच करने की जिम्मेदारी ✍️प्रो.संजय द्विवेदी
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।