रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के चेयरपर्सन एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी को गंभीर स्थिति में राजधानी के नारायणा अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बताया गया है कि सांस लेने मेंं आज सुबह अचानक उन्हें तकलीफ होने लगी तो परिजनों ने उन्हें तत्काल फेमिली डॉक्टर को दिखाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नारायणा अस्पताल में शिप्ट कर दिया गया। वहां डॉ. खेमुका की देखरेख में उनका उपचार किया जा रहा है। उपचार के बाद उन्हें कुछ राहत मिलने की जानकारी मिली है।
जोगी निवास के सूत्रों के अनुसार आज सुबह श्री जोगी को ब्लड प्रेशर लो होने के कारण तकलीफ हो रही रही थी। इसके बाद उन्हें सांस लेने में भी परेशानी होने लगी तो तत्काल हास्पिटल ले जाया गया। नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर ने मीडिया को बताया है कि श्री जोगी आज सुबह अपने बंगले में गंगा इमली खा रहे थे। इस दौरान एक बीज उनके गले में अटक गया जिससे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी धडक़न लगभग रूक गई थी। अब उनकी हालत में सुधार आ रहा है।
श्री जोगी के पुत्र व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता अमित जोगी घटना के समय बिलासपुर में थे। पिता की तबीयत खराब होने की सूचना के बाद वे रायपुर के लिए निकल गए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित जोगी से दूरभाष पर चर्चा कर पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली और आश्वस्त किया कि वे चिंता न करें, उनकी सेहत को लेकर राज्य सरकार हर संभव सहयोग करेगी।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।