×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

BSNL देगा 300 से भी कम में 70GB डाटा, बीएसएनएल का नया प्री-पेड प्लान लाॅन्च

भारतीय दूरसंचार कंपनी (BSNL) ने नया प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है ताकि कोरोना काल में घर से काम करने वाले ग्राहकों को इसका लाभ मिले। इस प्लान के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को 300 रुपए से भी कम कीमत पर 70 जीबी डाटा दे रही है।

BSNL का यह प्लान किसी भी प्राइवेट कंपनी को टक्कर देने के लिए काफी है। आइए जानते हैं क्या है बीएसएनएल का यह किफायती प्लान…

BSNL ने यह प्लान खासतौर पर घर से काम कर रहे ग्राहकों के लिए बनाया है, जिसके तहत 251 रुपए में 70 जीबी डाटा मिलेगा। इसकी वैधता कुल 28 दिनों की रहेगी।

यह भी पढ़ें: खैरागढ़ के कोविड सेंटर में सबसे ज्यादा 44 मरीज, सोमनी व डोंगरगढ़ के सभी बिस्तर खाली, जिले में 17503 पॉजिटिव

इस प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग या एसएमएस जैसी किसी तरह की सुविधा नहीं मिलेगी। आपको बता दें कि प्राइवेट कंपनी Airtel, Jio और Vodafone Idea को टक्कर देने के लिए BSNL भी तीन Work from home only डाटा प्लान 56 रुपए, 151 रुपए और 251 रुपए में ला चुका है।

151 के प्लान में 40 जीबी डाटा

अगर 151 रुपए के प्लान की बात करें तो इसमें कुल 40 जीबी डाटा मिलता है। इसकी वैधता भी 28 दिनों की है।
माह की शुरुआत में ही BSNL ने एसटीवी के साथ ZING म्यूजिक ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन देना शुरू किया है।

यह भी पढ़ें: खैरागढ़ के कोविड सेंटर में सबसे ज्यादा 44 मरीज, सोमनी व डोंगरगढ़ के सभी बिस्तर खाली, जिले में 17503 पॉजिटिव

फ्री सिम दे रही है बीएसएनएल

आमतौर पर बीएसएनएल 20 रुपए में सिम देती है, लेकिन ग्राहकों को लुभाने के लिए फ्री सिम भी दे रही है। बीएसएनएल का यह ऑफर मात्र 15 दिनों के लिए है। इस ऑफर का फायदा लेने की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2021 रखी है। बता दें कि यह ऑफर सभी सर्किल में मौजूद है।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.