The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
भारतीय दूरसंचार कंपनी (BSNL) ने नया प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है ताकि कोरोना काल में घर से काम करने वाले ग्राहकों को इसका लाभ मिले। इस प्लान के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को 300 रुपए से भी कम कीमत पर 70 जीबी डाटा दे रही है।
BSNL का यह प्लान किसी भी प्राइवेट कंपनी को टक्कर देने के लिए काफी है। आइए जानते हैं क्या है बीएसएनएल का यह किफायती प्लान…
BSNL ने यह प्लान खासतौर पर घर से काम कर रहे ग्राहकों के लिए बनाया है, जिसके तहत 251 रुपए में 70 जीबी डाटा मिलेगा। इसकी वैधता कुल 28 दिनों की रहेगी।
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ के कोविड सेंटर में सबसे ज्यादा 44 मरीज, सोमनी व डोंगरगढ़ के सभी बिस्तर खाली, जिले में 17503 पॉजिटिव
इस प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग या एसएमएस जैसी किसी तरह की सुविधा नहीं मिलेगी। आपको बता दें कि प्राइवेट कंपनी Airtel, Jio और Vodafone Idea को टक्कर देने के लिए BSNL भी तीन Work from home only डाटा प्लान 56 रुपए, 151 रुपए और 251 रुपए में ला चुका है।
151 के प्लान में 40 जीबी डाटा
अगर 151 रुपए के प्लान की बात करें तो इसमें कुल 40 जीबी डाटा मिलता है। इसकी वैधता भी 28 दिनों की है।
माह की शुरुआत में ही BSNL ने एसटीवी के साथ ZING म्यूजिक ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन देना शुरू किया है।
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ के कोविड सेंटर में सबसे ज्यादा 44 मरीज, सोमनी व डोंगरगढ़ के सभी बिस्तर खाली, जिले में 17503 पॉजिटिव
फ्री सिम दे रही है बीएसएनएल
आमतौर पर बीएसएनएल 20 रुपए में सिम देती है, लेकिन ग्राहकों को लुभाने के लिए फ्री सिम भी दे रही है। बीएसएनएल का यह ऑफर मात्र 15 दिनों के लिए है। इस ऑफर का फायदा लेने की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2021 रखी है। बता दें कि यह ऑफर सभी सर्किल में मौजूद है।