×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

खैरागढ़ के कोविड सेंटर में सबसे ज्यादा 44 मरीज, सोमनी व डोंगरगढ़ के सभी बिस्तर खाली, जिले में 17503 पॉजिटिव Featured

खैरागढ़ में शुक्रवार शाम तक मिले 13 मरीज, जबकि छुईखदान और माेहला में एक भी नहीं।

खैरागढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या जिले के अन्य ब्लाकों की अपेक्षा सबसे ज्यादा है। शुक्रवार शाम तक आई रिपोर्ट में खैरागढ़ पॉलिटेक्निक बालिका छात्रावास के काविड सेंटर में कुल 44 मरीज भर्ती हैं और केवल 9 बिस्तर खाली हैं, जबकि मेडिकल छात्रावास सोमनी और नगर पालिका भवन डोंगरगढ़ में बनाए गए कोविड सेंटर में एक भी संक्रमित नहीं है।

यह भी पढ़ें: राज्य महिला आयोग द्वारा 9 हजार वर्गफुट की विशाल रंगोली से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो पता चलता है कि शुक्रवार शाम साढ़े 6 बजे तक कुल 65 संक्रमित दर्ज किए गए। इसमें भी सबसे ज्यादा खैरागढ़ से 13 थे, जबकि मोहला और छुईखदान में एक भी मरीज नहीं मिला। वहीं अंबागढ़ चौकी और मानपुर में एक-एक संक्रमित ही मिले।

जिले में अब तक कुल 17503 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 15989 मरीज रिकवर हो चुके हैं। जिले के नौ ब्लॉकों में कुल एक्टिव मामले 1356 हैं। आज तक कुल 158 लोगों की मृत्यु कोरोना की वजह से हो चुकी है।

जानिए शुक्रवार शाम तक जिले के विभिन्न ब्लॉकों में मिले संक्रमितों के आंकड़े...

विकासखंड मरीज
अंबागढ़ चौकी 01
छुईखदान निरंक
छुरिया 03
डोंगरगांव 08
डोंगरगढ़ 05
खैरागढ़ 13
मानपुर 01
मोहला निरंक
राजनांदगांव (ग्रा) 06
अन्य 04

यह भी पढ़ें: राज्य महिला आयोग द्वारा 9 हजार वर्गफुट की विशाल रंगोली से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

जानिए जिले के किस कोविड सेंटर में कितने मरीज और कितने बिस्तर खाली

कोविडि सेंटर/स्वास्थ्य संस्था का नाम कुल भर्ती मरीज खाली बेड
कन्या परिसर अंबागढ़ चौकी 19 81
शास. प्री मैट्रिक छात्रावास छुईखदान 07 33
शास. पोस्ट मेट्रिक बालक हॉस्टल छुरिया 26 24
शास. पोस्ट मेट्रिक बालिक हॉस्टल डोंगरगांव 22 78
नगर पालिका भवन डोंगरगढ़ 00 20
शास. पॉलिटेक्निक बालिका छात्रावास खैरागढ़ 44 09
जनपद प्रशिक्षण भवन, मंगल भवन, मानपुर 10 70
एकलव्य हॉस्टल पेंड्री, राजनांदगांव 54 96
मेडिकल छात्रावास सोमनी 00 60
मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री 101 139

जिले के 734 मरीज होम आइसोलेशन में...

विभिन्न ब्लाकों में मिल रहे मरीजों में से ज्यादातर होम आइसोलेशन में हैं। फिलहाल शुक्रवार शाम तक कुल 734 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। इसी तरह भिलाई-रायपुर में कुल 274 मरीजों का इलाज चल रहा है। इधर स्वास्थ्य अमला लगातार सैंपलिंग कर रहा है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है।

Rate this item
(1 Vote)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.