खालिस्तानी और अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठन साजिशें रच रहे हैं। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन नापाक हरकतों को अंजाम देने की तैयारी में हैं। उनके नापाक इरादों को लेकर इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है और वांछित आतंकवादियों की तलाश भी शुरू कर दी है।
माना जा रहा है कि आतंकवादी संगठन दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का फायदा उठाकर गड़बड़ी कर सकते हैं। दिल्ली में कनॉट प्लेस के एसीपी सिद्धार्थ जैन ने ANI को बताया कि उन्हें इनपुट मिले हैं कि खालिस्तानी संगठन और अलकायदा अवांछित गितिविधि कर सकते हैं। इसको ध्यान में रखकर हमने कई कदम उठाए हैं। वांछित आतंकवादियों के पोस्टर भी चिपकाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: चीन के वैज्ञानिकों की लापरवाही, चमगादड़ों से इंसानों तक पहुंचा कोरोना, देखिए वीडियो
बताया गया कि वैसे तो हर साल दिल्ली में 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे अहम अवसरों पर सुरक्षा के लिए चुनौतियां बढ़ जाती हैं। इन अवसरों पर हर बार गड़बड़ी करनेे का इरादा पालते हैं, लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के कारण वह इसे अंजाम तक नहीं पहुंचा पाते। हालांकि इस बार चुनौतियां बढ़ गई हैं। दिल्ली की सीमाओं पर किसानों की बड़ी संख्या मौजूद है। खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि आतंकी संगठन इन्हीं का फायदा उठाने की फिराक में हैं।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने पिछले ही महीने आतंकी संगठन से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्त मंे लिया है, जिनेमें से दो पंजाब और तीन कश्मीर के रहने वाले हैं और ये सभी इस्लामिक और खालिस्तानी संगठन से जुड़े बताए गए थे। दिल्ली के शकरपुर इलाके में स्पेशल सेल ने एनकाउंटर के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: चीन के वैज्ञानिकों की लापरवाही, चमगादड़ों से इंसानों तक पहुंचा कोरोना, देखिए वीडियो