×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

65000 करोड की बात क्यों कही गई? आखिर क्या बात हुई राहुल गांधी और रघुराम राजन के बीच Featured

By May 01, 2020 884 0

गुरुवार 30 अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के बीच वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बातचीत हुई। ये चर्चा 30  मिनट तक चली, कोरोना वायरस से जुड़ी, इकोनामी से जुड़ी देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की। इस बातचीत में रघुराम राजन ने कहा "कि लॉक डाउन के दौरान मजदूरों की मदद में सरकार के 65000 करोड रुपए खर्च हो सकते हैं।"

यह भी पढ़ें :महिला SDM पहले आईपीएस से भिड़ी, फिर SDOP को कहा - गेट आउट

दोनों के बीच हुई बातचीत कल दिनभर चर्चा में रही आइए जानते हैं किन किन मुद्दों पर चर्चा की गई। 

प्रवासी/ दिहाड़ी मजदूरों और किसानों को लेकर :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने महत्वपूर्ण बात करते हुए प्रवासी मजदूरों और किसानों के हित की बातें की। बातचीत में गरीबों तक सीधे लाभ पहुंचाने की बात की गई, जैसा कि देश की स्थिति देखते हुए मजदूरों के पास किसानों के पास गरीबों के पास फिलहाल कोई काम नहीं है, जिससे आमदनी हो सके।

इसलिए हमें डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर जैसी चीजों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। जब तक चीजें सामान्य नहीं हो जाती, हमें उनकी मदद करनी होगी। खाना और पैसा इन सब के लिए 65000 करोड रुपए खर्च हो सकते हैं। रघुराम राजन ने कहा कि हमारी इकोनामी 200 लाख करोड़ रुपए की है और हम यह कर सकते हैं यह ज्यादा नहीं है, बात गरीबों को बचाने की है तो हम यह बिल्कुल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें :कुर्सी जाने का खतरा देख, CM उद्धव ठाकरे ने मांगी PM मोदी से मदद

कोरोना वायरस संक्रमण की जांच को लेकर :

कोरोना टेस्टिंग को लेकर बातचीत कहा गया कि हमें मास टेस्टिंग करनी होगी। भारत हर दिन 25 से 30,000 टेस्ट कर रहे हैं पर यह बहुत कम हैं, हमें इसकी संख्या बढ़ानी होगी अगर इकोनामी खोलना चाहते हैं तो कोई भी हजार- हजार के सैंपल लेने होंगे और बहुत संभलकर चतुराई से काम करना होगा। 

अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने की बात :

  • इसे क्रमबद्ध तरीके से करना होगा। सबसे पहले उन क्षेत्रों में काम करना होगा जहां सोशल डिस्टेंसिंग के तहत काम किया जा सके।  उन जगहों पर मार्केट, दफ्तर आदि खोलने चाहिए। 
  • यात्रा सुविधाओं को लेकर काम करने की जरूरत है खासकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर हमें उन आम लोगों की रोजी-रोटी के बारे में सोचना होगा।  हमें अर्थव्यवस्था को फिर से खोलना होगा हमारे पास दूसरे देशों के मुकाबले उतनी अच्छी व्यवस्था नहीं है।

यह भी पढ़ें :US प्रेसिडेंट ट्रम्प ने PM मोदी को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है : CM भूपेश बघेल बोले "ये पूरे देश का अपमान है"

कोरोना संकट से उबरने के बाद भारत को फायदा हो सकता है?

बातचीत में कहा गया कि सामान्य तौर पर इस तरह की घटना और महामारी से गुजरने के बाद देश को नुकसान ही होता है।  भारत ऐसे मौके की तलाश कर सकता है जिसके जरिए अपनी उद्योगों को दुनिया तक पहुंचा सके। 

बताते चलें कि रघुराम राजन वर्तमान में यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में प्रोफेसर हैं। मनमोहन सरकार के कार्यकाल के दौरान 2013 में आरबीआई के गवर्नर नियुक्त किए गए थे। हालांकि रघुराम राजन वर्तमान सरकार की नीतियों की आलोचना भी की है।

यह भी पढ़ें : CORONA : जानिये कोरोना के 6 नये लक्षण, CDC ने जारी की लिस्ट

यह भी पढ़ें :CORONA : भारत में अगले महीने से बनेगी कोरोना वैक्सीन, एक वैक्सीन का दाम 1000 रूपये

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Friday, 01 May 2020 10:51

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.