×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

 पीएम मोदी पर आपत्तिजनक ट्वीट के बाद पहलवान योगेश्वर दत्त से भिड़ीं अलका लांबा Featured

By April 07, 2020 1136 0
file photo file photo alka lamba

दुनियाभर में महामारी से लड़ाई के बीच सोशल मीडिया पर एक राजनीतिक शीत युद्ध शुरू हो गया है। इसका कारण बना है कांग्रेस नेत्री अलका लांबा का विवादित ट्वीट। आप पार्टी से कांग्रेस में पहुंची दिल्ली की नेत्री अलका ने ट्विटर पर पहलवान योगेश्वर दत्त को ट्वीट किया। उनके इस ट्वीट में उन्होंने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। इसके बाद बजरंग पुनिया ने भी अपने गुरू योगेश्वर दत्त के पक्ष में मोर्चा संभाला।

जानिए ट्विटर वार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका

दरअसल, अलका लांबा ने 5 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो ट्वीट की। जो फोटो ट्वीट की गई उसमें मोदी संघ के गणवेश में नजर आ रहे हैं। इसी फोटो के माध्यम से अलका ने संघ और भाजपा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

इसके बाद बीजेपी की टिकट पर हरियाणा से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके योगेश्वर ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कांग्रेस नेत्री को जवाब दिया था।

दो साल तक नहीं मिलेंगे सांसद निधि के दस करोड़, कटेगी सैलरी भी

 

इस पर अलका लांबा ने योगेश्वर और उनके परिवार के बारे में अभद्र टिप्पणी कर दी। भद्दी भाषा का प्रयोग किया। इस ट्वीट का जवाब देते हुए ओलंपिक पदकधारी योगेश्वर दत्त ने इसे ओछी मानसिकता और मानसिक दिवालियापन का परिचायक बताया। साथ ही साथ महिला कार्ड खेलने की राय भी दे डाली।

जनता का बढ़ाया हौसला और प्रधानमंत्री से जताई चिंता

सार्वजनिक मंच पर ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली को जब अपनी गरिमा का ध्यान नही तो मै इनसे अपने, मेरी माँ के अथवा माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के गौरव का ध्यान रखने की आशा कैसे करु।इस देश मे पुरुष होने का कुछ घाटा भी है।आप महिला कार्ड भी खेल लीजियेगा।#ShameAlkaLamba pic.twitter.com/2iykdHV0VN

ट्विटर पर इसकी खूब आलोचना भी हो रही है। बीजेपी और कांग्रेसी समर्थक आपस में तो भिड़ ही रहे हैं। देश के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया ने भी अलका लांबा के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए अपनी राय रखी।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें। 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 07 April 2020 16:29

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.