×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

कोरोना लॉकडाउन: 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से पहले किया ऐलान Featured

फाइल फोटो फाइल फोटो

नईदिल्ली. शनिवार को प्रधानमंत्री के साथ हुई मुख्यमंत्रियों की चार घंटे चली बैठक में ज्यादातर ने अपनी मंशा जाहिर कर दी थी। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने तो पंजाब केबिनेट के फैसले को पीएम नरेंद्र मोदी के सामने स्पष्ट रख दिया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में थे। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि 21 दिनों का लॉकडाउन आगे बढ़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने भले ही औपचारिक ऐलान न किया हो, लेकिन 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने यहां 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इसमें पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और बीजेपी शासित राज्य कर्नाटक भी शामिल है।

सबसे पहले ओड़िशा ने बढ़ाया था लॉकडाउन

देश में सबसे पहले ओडिशा सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया था। इसके बाद पंजाब मंत्रीपरिषद ने चंडीगढ़ में हुई बैठक के बाद निर्णरू लिया। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पहले ही इसके संकेत दे चुके थे। वे शुरू से कहते रहे कि पाबंदी हटाने के लिए यह सही समय नहीं है।

ओडिशा में लॉक डाउन की तारीख बढ़ी

शनिवार को राजस्थान और महाराष्ट्र ने भी सुनाया फैसला

कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता देख राजस्थान ने शनिवार को लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय ले लिया। शनिवार दोपहर तक वहां 117 नए मामले आए थे और कुल संख्या बढ़कर 678 हो गई थी। जयपुर रामगंज में 63 मामले आने के बाद वहां घर-घर सर्वे कर सैंपल लिए जा रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गहलोत सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है।

महाराष्ट्र में 1761 मरीज, इसलिए लॉकडाउन जरूरी

छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में शनिवार तक कोरोना संक्रमण के 1761 मामले हो गए। अब तक 110 की मौत हो चुकी है। शनिवार को ही कोरोना के 187 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं 17 की मौत की खबर है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की। वे बोले- इस मुश्किल घड़ी के बावजूद राज्य पूरे देश को रास्ता दिखाएगा।

फरार जमातियों को शरण देने वालों को होगी 10 साल तक की सजा

 

तेलंगाना के सीएम ने दो हफ्ते राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का दिया सुझाव

तेलंगाना में कोविड-19 के 503 मामले शनिवार तक सामने आए हैं। इसमें 393 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है, जबकि 96 लोगों ठीक हो चुके हैं और उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। लंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अलगे दो सप्ताह के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया ताकि कोविड-19 को कंट्रोल हाथों से बाहर न जाए।

येदुरप्पा ने कहा- दो हफ्ते औद्योगिक क्षेत्र को देंगे राहत

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया है।  हालांकि, उन्होंने कृषि और औद्योगिक क्षेत्र को राहत देने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि अगले एक दो दिन में पीएम मोदी की तरफ से अतिरिक्त गाइडलाइंस जारी हो जाएंगी। सरकारी ऑफिस भी आंशिक स्टाफ के साथ खुलेंगे।

लॉक डाउन में फंसे प्रवासी उग्र हुए, तोड़फोड़ और आगजनी पर उतरे : वीडियो देखे

यहां जानिए ऐसे हैं राज्यों में कोरोना वायरस के मामले

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कुल 954 टेस्ट हुए, जिनमें से 32 पॉजिटिव पाए गए हैं। 9 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 18 सक्रिय मामलों का अभी भी इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 1 मौत हुई है।

 

तेलंगाना में 503 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 393 सक्रिय मामले हैं और 96 को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। अब तक 14 लोगों की मौत भी हुई है।

 

महाराष्ट्र में शनिवार को 187 नए मामले आए और 17 मौतें हुईं।  #COVID-19 मामलों की संख्या 1761 हो गई है।

 …तो लॉकडाउन दो हफ्ते आगे बढ़ाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ?

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी में 166 नए मामले सामने आए, जिनमें से 128 ‘स्पेशल ऑपरेशन के तहत' हैं। दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1069 हो गई है, मरने वाले 19 हैं।

 

गोवा सीएम प्रमोद सांवत ने बताया कि सभी 46 तबलीगी जमात अनुयायी कोराना वायरस से संक्रमित पाए गए । इन 46 में से 10 दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.