The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
एजेंसी श्रीनगर. देश-दुनिया में कोरोना से चल रहे युद्ध के बीच भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए। पाकिस्तान के अकारण संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में यह कार्रवाई की गई। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सेना के जवानों ने आतंकवादी लॉन्च पैड को निशाना बनाया। इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सीमा में स्थित दुश्मनों को भारी नुकसान हुआ है।
लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां: जम्मू-कश्मीर में जैश आतंकी के जनाजे में उमड़ी भीड़
ड्रोन के जरिए सेना ने इस पूरी कार्रवाई का वीडियो बनाया था, जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय सेना के हवाले से जारी किया है।
#WATCH Video shot from drone as Indian army precision targets Pakistani terror launch pads (video source: Indian Army) pic.twitter.com/gjTtbARadv
— ANI (@ANI) April 10, 2020
कोरोना संकट के बीच भी घुसपैठ की थी साजिश
पूरी दुनिया कोरोना वायरस से परेशान है। खुद पाकिस्तान भी इससे जूझ रहा है। इसके बावजूद वह जम्मू-कश्मीर के रास्ते भारत में आतंकियों की घुसपैठ की साजिश नहीं छोड़ रहा। भारतीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट है कि सीमा पर लश्कर ए तय्यबा, जैश ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के 230 आतंकवादी लॉन्च पैड पर इस फिराक में बैठे हैं कि कब एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर को लांघ सकें।
Indian Army destroys terror launch pad used by terrorists killed in Keran ops
— ANI Digital (@ani_digital) April 10, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/rFArWGezTe pic.twitter.com/XWmqlfsO8O
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 158 मरीज
जम्मू कश्मीर में भी कोरोना के 158 मरीज मिले हैं जिनमें 4 की मौत भी हुई है। इस समय राज्य में पुलिस और सुरक्षा बल के जवान लॉकडाउन, जांच, क्वारंटाइन, इलाज जैसे काम में प्रशासन की मदद में जुटे हैं। पाकिस्तान में भी 4414 मरीज मिले हैं और 63 की जान जा चुकी है।
यूरोप में सबसे ज्यादा मौत, 1930 के बाद सबसे बड़ी आर्थिक मंदी
आमने-सामने की लड़ाई में कारे गए पांच आतंकवादी
कुपवाड़ा में रविवार को आतंकियों से आमने-सामने की लड़ाई में पांच आतंकवादी मारे गए और उनसे हैंड-टू-हैंड संघर्ष में भारतीय सेना के स्पेशल कमांडो दस्ते के पांच जवान भी शहीद हो गए थे। खुफिया सूत्रों के मुताबिक कश्मीर घाटी में एलओसी क्रॉस करने के लिए एलईटी, जेईएम और एचएम के करीब 160 आतंकवादी तैयार बैठे हैं।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।