एजेंसी. कोरोना वायरस यानी कोविड-19 का प्रसार रोकने पूरे देश में लॉकडाउन है, इससे जम्मू-कश्मीर भी अछूता नहीं। इसके बावजूद बारामूला जिले के सोपोर में लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया। वहां जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी के जनाजे में भीड़ उमड़ी। इसके बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार (10 अप्रैल) को बताया कि पुलिस ने गुरुवार रात सोपोर के जैनगीर में कई ठिकानों पर छापा मारा और कई लोगों को गिरफ्तार किया।
यूरोप में सबसे ज्यादा मौत, 1930 के बाद सबसे बड़ी आर्थिक मंदी
बताया गया कि गिरफ्तार किए गए लोगों को बुधवार (8 अप्रैल) को सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर आतंकवादी के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने फेसबुक और ट्विटर सहित सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें सोपोर के आरामपोरा गांव में जैश कमांडर के अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल होते हुए नजर आ रहे थे।
लॉकडाउन पर आज होगा फैसला
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो और तस्वीरों की मदद से अंतिम संस्कार में शामिल हुए कई लोगों की पहचान की। इससे पहले जैश का शीर्ष कमांडर सजाद नवाब डार बुधवार (8 अप्रैल) को सोपोर में सुरक्षा बलों के घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में मारा गया था।
ओडिशा में लॉक डाउन की तारीख बढ़ी
जम्मू-कश्मीर में कुल संक्रमितों की संख्या 207
जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 207 हो गई है। इन 23 संक्रमितों में से 16 कश्मीर से और सात जम्मू से हैं। इस दौरान कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए पूर्ण बंदी की गई है। कश्मीर में 10 अप्रैल को पूर्ण बंदी का 22वां दिन है। यहां कोरोना संक्रमित चार लोगों की अब तक मौत हो गई है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।