एजेंसी. हालही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन आईसीयू से बाहर आए ही हैं और अब सऊदी अरब के शाही परिवार पर कोरोना का साया मंडरा रहा है। शाही परिवार के 150 सदस्य इसकी चपेट में हैं।
ICU से निकले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन
टाइम पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार शाह सलमान और शहजादे मोहम्मद बिन सलमान आइसोलेशन में चले गए हैं। किंग फैसल स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर शाही परिवार के इलाज में जुटे हुए हैं और कोरोना के खतरे की आशंका में अस्पताल 500 अतिरिक्त बेड भी तैयार करने में जुट गया है।
चीन में एक बार फिर कोरोना का कहर, 63 नए मामले सामने आए
जानकारी के अनुसार अस्पताल में पूरे देश से आने वाले वीआईपी मरीजों के लिए व्यवस्था की जा रही है। डॉक्टरों को पूरी तरह से सतर्क रहने कहा गया है। उन्हें बताया गया कि कोरोना संक्रमित यहां आएंगे। सिर्फ आपात केस को ही देखा जाएगा जो शाही परिवार से जुड़ा हुआ है। सऊदी में इस वायरस की वजह से अब तक 44 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 3,287 कोविड-19 से संक्रमित हैं।
ट्रंप के बाद इजरायल प्रधानमंत्री बोले- धन्यवाद मोदी
कोरोना के कारण दुनियाभर में 90 हजार से ज्यादा मौतें
दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी से गुरुवार (9 अप्रैल) को मृतकों की संख्या बढ़कर 91,830 पहुंच गई। यह जानकारी सरकारी सूत्रों से मिले आंकड़ों को एएफपी द्वारा जोड़ने पर सामने आई है। दुनिया के 192 देशों में इस संक्रमण के 1,563,847 घोषित मामले हैं। अबतक 345,849 लोग ठीक हो चुके हैं। एएफपी द्वारा राष्ट्रीय अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन से इकट्ठा की गई जानकारी में शायद संक्रमणों की वास्तविक संख्या का केवल एक अंश दर्शाता है। कई देश सिर्फ गंभीर मामलों की जांच कर रहे हैं। इटली में सबसे ज्यादा मौत हुई हैं जहां 18,279 लोगों ने दम तोड़ा है, जबकि संक्रमण के 143,626 मामले हैं।
स्पेन में 15,238 ने तोड़ा दम
स्पेन में संक्रमण के 152,446 मामले हैं जिनमें से 15,238 लोगों ने दम तोड़ दिया है। अमेरिका में संक्रमितों की तादाद सबसे ज्यादा है, जहां इस बीमारी ने 15,826 लोगों की जान ले ली। वहीं 449,555 लोग संक्रमित हैं। फ्रांस में 10,869 लोगों की मौत हुई और 112,950 लोग विषाणु का शिकार हुए हैं। इसके बाद ब्रिटेन में 7,097 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा है और पुष्ट मामलों की संख्या 60,733 है। चीन से यह संक्रमण शुरू हुआ था। वहां 3,335 मौत हुई हैं और 81,865 मामले हैं। 77,370 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए। सोमालिया ने भी ऐलान किया है कि कोरोना वायरस से एक की मौत हुई है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।