आंध्र प्रदेश : रावला गांव जो प्रकाशम जिले में पड़ता है जहां 14 मई की शाम एक ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर में 30 मजदूर सवार थे जिनमें 9 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 लोगों के मरने की पुष्टि कर दी गई है।
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के अनुसार ट्रैक्टर में 30 मजदूर सवार थे जो आसपास के गांव के ही लोग थे, अपने अपने कामों के लिए निकले हुए थे। बताया जा रहा है कि पास में मिर्ची की खेती होती है वही काम करने के लिए जा रहे थे काम करके लौटते वक्त शाम करीब 6:30 बजे उनका ट्रैक्टर कंट्रोल से बाहर होकर एक बिजली के खंभे से टकरा गया। जिसके बाद बिजली का तार टूटकर ट्रैक्टर पर गिर गया सभी लोग करंट की चपेट में आ गए। इसी दौरान मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़े :खैरागढ़ डीएफओ की गाड़ी से घायल हुआ युवक, सांसद संतोष पांडेय की मदद से पहुंचा अस्पताल
पुलिस का कहना है कि यह लो रोजाना काम पर जाते थे और ट्रैक्टर उन्हें लाने ले जाने का काम करता था साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि ट्रैक्टर में तकनीकी खराबी थी जिसकी वजह से वह अनियंत्रित हो गया।
मीडिया रिपोर्ट की मानी जाए तो मिर्ची की खेती करने वाला मालिक उस ट्रैक्टर को चला रहा था हादसे में चालक की भी मौत की खबर मिली है,हालांकि इस बात की अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं की गई,बाकि 9 लोगों के मरने की पुष्टि कर दी गई है।
यह भी पढ़े :कानून मंत्री का बड़ा आरोप "भगोड़े नीरव मोदी को बचाने की कोशिश कर रही है कांग्रेस"
वही आंध्र प्रदेश के पर्यावरण मंत्री श्रीनिवास रेड्डी ने मरने वाले के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है और चीफ मिनिस्टर वाईएस जगनमोहन ने इस घटना को दुखद बताया।
यह भी पढ़े :तेलंगाना से सारंगढ़ लौटा युवक, क्वॉरेंटाइन सेंटर में फांसी लगा ली
यह भी पढ़े :मारवाही : तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला को भालू ने मौत के घाट उतारा
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।