अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन के राष्ट्रपति से नाराजगी दिखाइए दिखाई है अमेरिका में कोरोना वायरस ने कहर ढा दिया है 80 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके और करीब 14 लाख लोग इस वायरस से पीड़ित है जिसको लेकर ट्रंप ने अपना गुस्सा एक बार फिर चीन के लिए जाहिर किया।
एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू देते हुए प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा - कि वो चीन से सारे रिश्ते तोड़ सकते हैं चीनी राष्ट्रपति के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं लेकिन मौजूदा हालत को देखते हुए मैं उनसे बात भी नहीं करना चाहता, मैं चीन से बहुत ही निराश हूं।
यह भी पढ़े :इस जिले से मिला एक और कोरोना मरीज, अब कुल 4 एक्टिव केस
बताते चलें कि चीन के वुहान शहर से शुरू होने वाला कोरोना वायरस एक विशाल रूप लेकर पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया जिसकी वजह से अमेरिका चीन को ही इस संक्रमण को फैलाने का जिम्मेदार मानता है इसके पहले भी ट्रंप चीन पर आरोप लगा चुके और अपनी नाराजगी जताते रहते हैं।
यह भी पढ़े :राज्य के श्रमिकों की वापसी के लिए अब तक 29 ट्रेनों का इंतजाम, रेल्वे स्टेशनों में विशेष इंतजाम
ट्रंप ने कहा कि चीन की वजह से पूरे 184 देश नर्क जैसी जिंदगी गुजार रहे हैं अमेरिका ब्रिटेन और जर्मनी के नेताओं का मानना है कि अगर चीन ने शुरुआती समय में इस संक्रमण के प्रति सतर्क किया होता तो आज यह स्थिति नहीं होती अमेरिका में भीषण संकट का दौर चल रहा वैश्विक तौर पर अर्थव्यवस्था पूरी तरह हिल चुकी है और लो अपनी लोग जाने गवा है।
यह भी पढ़े :खैरागढ़ डीएफओ की गाड़ी से घायल हुआ युवक, सांसद संतोष पांडेय की मदद से पहुंचा अस्पताल