मरवाही क्षेत्र के ग्राम झिरना में भीमसरिया बाई पति रामप्रसाद उम्र लगभग 62 वर्ष, जो बीते दिन सुबह - सुबह तेंदूपत्ता तोड़ने के लिये जंगल गयी थी। वह पेड़ में चढ़कर तेंदूपत्ते तोड़ रही थी तभी अचानक वहाँ भालू पहुंच गया। महिला को देखकर वह भालू भी उसी पेड़ के नीचे आ गया। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार भालू पेड़ पर चढ़कर महिला के ऊपर हमला कर दिया और उसे दूर तक घसीटा। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। कहा जा रहा है।
यह भी पढ़े :इस जिले से मिला एक और कोरोना मरीज, अब कुल 4 एक्टिव केस
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सामन्यतया भालू पेड़ में चढ़कर हमला नही करता और यह भालू सामान्य भालुओ से से अलग व्यहार किया।यह जांच का विषय है।
घटना की जानकारी मिलते ही वनमण्डलाधिकारी राकेश मिश्रा, मरवाही वनपरिक्षेत्राधिकारी संजय त्रिपाठी सहित वन अमला व मरवाही जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस नेता गुलाब राज, नरौर सरपंच नरेंद्र मरावी घटना स्थल पर पहुँच चुके थे। घटना की गम्भीरता को देखते हुए मृतक महिला के शव का तत्काल पोस्टर्माटम व पंचनाम कर परिजनों को सौप दिया गया।
यह भी पढ़े :राज्य के श्रमिकों की वापसी के लिए अब तक 29 ट्रेनों का इंतजाम, रेल्वे स्टेशनों में विशेष इंतजाम
वनमण्डलाधिकारी राकेश मिश्रा ने कहा कि भालू के हमले से महिला मजदूर की मृत्यु होना दुःखद है। उन्होंने कहा कि महिला के परिवार को वन विभाग की ओर से 6 लाख रुपये का क्लेम तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता मजदूरों को मिलने वाली बीमा क्लेम की राशि भी अलग से मिलेगी। अभी तात्कालिक में 25 हजार रुपये की सहायता मृतक के परिवार को दी जा चुकी है।
यह भी पढ़े :खैरागढ़ डीएफओ की गाड़ी से घायल हुआ युवक, सांसद संतोष पांडेय की मदद से पहुंचा अस्पताल
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।