केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के को बचाने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाएं। आज यानी गुरुवार 14 मई 2020 को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बात कही और सीधा आरोप कांग्रेस पर लगाया। रविशंकर प्रसाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नीरव मोदी की रक्षा परिषद के रूप में काम कर रही है।
यह भी पढ़ें : शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी हिंदुओं की मदद की, पाकिस्तान के लक्ष्मीनारायण मंदिर में राशन बांटा
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी सरकार नीरव मोदी को भारत लाने का प्रयत्न कर रही थी उस समय कांग्रेस के सदस्य और एक पूर्व जज ने नीरव मोदी को बचाने की कोशिश की, यही कांग्रेस की असलियत हैै। कानून मंत्री ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को बचाने की लगातार कोशिश करती रही है और एक रक्षा परिषद के तौर पर काम कर रही हैै।
यह भी पढ़ें : खैरागढ़ डीएफओ की गाड़ी से घायल हुआ युवक, सांसद संतोष पांडेय की मदद से पहुंचा अस्पताल
पूर्व न्यायाधीश अभय थिप्से पर आरोप :
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा ने रिटायर्ड जज को लेकर कहा कि यह वही जज है जो मुंबई हाई कोर्ट में कार्यरत थे और रिटायर हुए, रिटायरमेंट से 10 महीने पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ट्रांसफर किया गया था और रोचक बात यह है कि 13 जून 2018 को इन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली केंद्रीय मंत्री ने पूर्व न्यायाधीश अभय थिप्से के बारे में कहा कि नीरव मोदी मामले में विशेषज्ञ गवाह के रूप में पेश हुए थे राहुल गांधी और अशोक गहलोत की उपस्थिति में सेवानिवृत्ति के बाद कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली।
यह भी पढ़ें : एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई - महिला पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा और गिरफ्तार किया
केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा नीरव मोदी मामले के वक्त कांग्रेस सत्ता में थी 13 सितंबर 2013 को राहुल गांधी नीरव मोदी के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे इसके बाद रिटायर्ड जज के सहयोग से डिफेंस विटनेस के रूप में नीरव मोदी को बचाने की पूरी कोशिश की गई है।
यह भी पढ़ें : एंटी करप्शन ब्यूरो ने स्वास्थ विभाग के लेखापाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा