×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

शख्स ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी, और लोग वीडियो बनाते रहे :

By April 17, 2020 964 0
file photo file photo

उत्तर प्रदेश : कासगंज के होड़लपुर गांव का मामला सामने आया है जहां एक शख्स जो कि दिव्यांग है, एक 60 वर्ष की महिला पर गोली चलाता है, और हत्या को अंजाम देता है। निशाना ना लगने के बाद दोबारा रीलोड करके फिर से गोली चलाता है उसे जरा भी खौफ नहीं है।

बड़ी धूम धाम से निकली सिद्दलिंगेश्वर यात्रा : देखिये किस तरह लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई गई

दरअसल यह मामला प्रॉपर्टी  विवाद से जुड़ा हुआ है महिला 60 वर्ष की है जिसकी प्रॉपर्टी से जुड़ा मामला होने की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया। यूपी में आए दिन ऐसे मामले आते रहते हैं, पर यह वीडियो बेहद दिल दहलाने वाला है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह पहली गोली दागने के बाद जब निशाना चूक जाता है और महिला अंदर की ओर जाने लगती है इसी बीच रिवाल्वर फिर से लोड करके दूसरी गोली चलाता है और महिला गिर जाती है महिला ने अपनी जान बचाने की कोशिश की थी साथ ही घर के अंदर जाने लगी थी पर इतनी देर में दूसरी गोली दागी जा चुकी थी पहली गोली लगते ही महिला जमीन पर गिर पड़ती है इसके बाद कोई भी मदद के लिए नहीं आता है महिला दर्द से कराहती रहती है, आसपास के लोग भी गोली चलाने वाले को चिल्ला कर कहते हैं, कि गोली मत चलाओ पर वह किसी की नहीं सुनता है ना ही किसी का डर है उसे, वह बड़े इत्मीनान के साथ दोबारा रिवाल्वर लोड करता है और उसके बाद दूसरी गोली दागता है और हत्या को अंजाम देता है।

सलमान खान बोले- चंद जोकरों की वजह से फैल रही है बीमारी

यह हादसा शायद रोका भी जा सकता था, अगर वीडियो बनाने की जगह वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह की कारवाही की होती, ना की बालकनी या छत से इस हादसे को वीडियो शूट किया होता।

वीडियो बनाने वाले पड़ोसियों के ऊपर भी करवाई की जाएगी :

मौके पर एएसपी पवित्र मोहन पहुंचे, उन्होंने कहा -  “इस शख्स का नाम मनु है, जो कि दिव्यांग है. महिला का नाम जामवती है. घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो पड़ोसियों ने बनाया है लेकिन उनकी तरफ से न तो पुलिस को कोई सूचना दी गई. न ही रोकने का प्रयास किया गया. उनके ख़िलाफ भी कार्रवाई होगी”

राहुल बोले- लॉकडाउन से नहीं हारेगा कोरोना

क्रिकेटर इरफान पठान ने पढ़ी कविता- ‘अब तो धर्म का धंधा भी गंदा हो रहा है’

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 21 April 2020 10:10

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.