रायपुर पूरे देश के साथ साथ प्रदेश भी कोरोना वायरस की जंग लड़ रहा है कोरोना संकट चारों ओर फैला हुआ है इसी बीच केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को राहत के तौर सामग्री व प्रशासनिक मद के लिए केन्द्रांश व राज्यांश सहित कुल 369.41 करोड़ रुपए तथा मजदूरी मद में 404.01 करोड़ रुपए की बकाया राशि आज जारी कर दी है
मनरेगा के तहत प्रदेश के श्रमिकों के हितों के लिए हमने लगातार केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ की स्थिति से अवगत कराया। वस्तुतः केंद्र द्वारा सामग्री व प्रशासनिक मद के लिए केन्द्रांश व राज्यांश सहित कुल 369.41 करोड़ रु. तथा मजदूरी मद में 404.01 करोड़ रु. की बकाया राशि जारी कर दी गई है।