×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (3433)

तिरंगा वंदन महोत्सव : हर चौंक में हुआ तिरंगे का स्वागत,अंबेडकर चौंक में हुआ आरोहण

तिरंगा वंदन महोत्सव : हर चौंक में हुआ तिरंगे का स्वागत,अंबेडकर चौंक में हुआ आरोहण (0)

 

 

ख़ैरागढ़. तिरंगा वंदन महोत्सव को लेकर आयोजनों का क्रम जारी है। 8 अगस्त को प्रमुख स्थानों में समाज प्रमुखों द्वारा ध्वज वंदन के बाद अंबेडकर चौंक में नगर के मध्य में विशाल तिरंगे को फहराया गया। इससे पहले ध्वज को भिन्न - भिन्न स्थानों में अभिनंदन किया गया। सबसे पहले जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने अंबेडकर चौंक में ध्वज वंदन किया। श्री रुक्खड़ स्वामी मंदिर परिसर में ध्वज का अभिनंदन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष भागवत शरण सिंह ने किया। फेमस मेडिकल स्टोर्स में जैन समाज के प्रतिनिधियों ने ध्वज वंदन किया। इसके अतिरिक्त सोनी समाज के अन्य समाजों के प्रतिनिधियों ने ध्वज वंदन किया। नगर के पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा सहित पार्षद दल ने ध्वज वंदन किया। ध्वज वंदन के साथ ही सभी जनप्रतिनिधि व समाज प्रमुख तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। यात्रा के बाद ध्वज अंबेडकर चौंक पहुंचा जहां पद्मश्री फुलबासन यादव ने ध्वज नगर की बेटियों की सौंपा और ध्वजारोहण हुआ। 

 

प्रो.यादव व टीआई पांडे ने किया बैच लगाकर अभिनंदन

 

सद्भवाना दौड़ में अतिथि के रूप में शिक्षाविद प्रो.डॉ. राजन यादव व टीआई नीलेश पांडे अतिथि के रूप में शामिल हुए। अतिथियों ने दौड़ में शामिल ड्रीम्स एकेडमी के कैडेट्स और अन्य प्रतिभागियों का बैच लगाकर अभिनंदन किया गया।

 

कुलपति ने जलाया एक दिया शहीदों के नाम

 

इंदिरा कला संगीत विवि की कुलपति डॉ. ममता चंद्राकर ने देर शाम एक दिया शहीदों के नाम जलाया। जिसमें कुलसचिव आईडी तिवारी और पीए टू वीसी राजेश गुप्ता शामिल हुए। कुलपति ने कहा कि आज के आयोजन ने आंखें नम कर दिया। स्वतंत्रता का सच्चा पर्व वही है। जहां शहीदों का सम्मान हो। आयोजन को लेकर नागरिक एकता मंच के प्रमुख याकूब खान और राजू यदु ने बताया कि 15 अगस्त तक भिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

 

पूर्व सैनिकों का किया गया सम्मान 

 

कार्यक्रम की श्रृंखला में पूर्व सैनिक नरेश गेन्डरे,शिवेंद्र सिंह,छत्रपाल सिंह,चुरावन साहू और बलराम वर्मा सहित अन्य को सम्मानित किया। 25 वर्षों से दाउचौरा में निरंतर ध्वज फहराने वाले यंग स्टार क्लब के प्रमुख सूरज देवांगन,किशन सारथी सहित अन्य को भी सम्मानित किया गया।

 

शुक्रवार को होगा पत्रकारों और स्वयंसेवी संस्थाओं का सम्मान

 

इंदिरा कला संगीत विवि के सभागार में वरिष्ठ पत्रकार डॉ.हिमांशु द्विवेदी,ओएसडी डॉ.जगदीश सोनकर,ओएसडी डॉ.अंकिता शर्मा सहित अन्य की मौजूदगी में वरिष्ठ पत्रकार स्व.लाल दुलेश्वर सिंह व प्रदेश स्तर के वरिष्ठ पत्रकार स्व.प्राकृत शरण सिंह सम्मान से  पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट कार्य कर कलम कारों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं को साहित्य मनीषी पंडित पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी सम्मान से नवाजा जाएगा।

सामाजिक नैतिकता भी खो चुकी हैं महापौर


राजनांदगांव 00 वैसे तो नगर निगम राजनांदगाव की महापौर हेमा देशमुख ने अपने

खैरागढ़ 00 ओबीसी महासभा और अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ छत्तीसगढ़ और पिछड़ा वर्ग के सभी संघो के संयुक्त तत्वावधान

खैरागढ़ 00 केसीजी जिला कोसरिया यादव समाज के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव एवं जिला के सभी पदाधिकारियो जिला के सभी

रायपुर 00 छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में स्थित मनोहर गोशाला में निर्मित 'फसल अमृत' पर इंदिरा गांधी कृषि विवि के वैज्ञानिक

खैरागढ़ 00 इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश हेतु अभिरुचि परीक्षा की शुरुआत 12

खैरागढ़ 00 जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आधुनिकीकरण के बाद भी दिक्कतें आ रही है जिसका सरलीकरण बहुत आवश्यक

ख़ैरागढ़ 00 युवा कांग्रेस राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव मनप्रीत सिंह 10 से 12 जुलाई तक कर्नाटक में होने

खैरागढ़ 00 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल नई दिल्ली ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा सत्र 2023-24 हेतु परिणाम घोषित कर

ख़ैरागढ़ 00 केंद्रीय विद्यालय के 6 वीं के छात्र मननराज महिलकर ने जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा में राजनांदगांव जिले

ख़ैरागढ़ 00 न्यायधीश चन्द्र कुमार कश्यप की नाबालिग से अनाचार के मामले में आरोपी रजेलाल मेरावी को आजीवन कारावास की

Page 4 of 246