खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्का में शुक्रवार रात पारिवारिक रंजिश ने उग्र रूप ले लिया, जिसमें तीन भाइयों पर गाली-गलौच, मारपीट और धारदार हथियार से हमला करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी हिरेंद्र साहू ने अपने भाइयों महेश्वर साहू और संजू साहू के साथ मिलकर अखिलेश साहू और रामशरण साहू पर हमला किया। पीड़ित के अक्ष से उनके भाई श्याम शरण साहू ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि रात करीब 8:30 बजे विवाद शुरू हुआ था। सूचना मिलते ही वे अपने परिवार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि आरोपी मारपीट और अभद्र गाली-गलौच कर रहे थे।
घटना के दौरान बीच-बचाव में पहुंचे श्याम शरण के अनुसार, हिरेंद्र साहू ने धारदार हथियार से अखिलेश साहू के हाथ पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों जयलाल साहू और योगिता साहू ने भी घटना को देखा है।
पुलिस ने हिरेंद्र, महेश्वर और संजू साहू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 118(1), 296 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और मामले की विवेचना जारी है। साथ ही पीड़ितों का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया है।