खैरागढ़. खैरागढ़ थाना क्षेत्र के अमलीपारा चौक में बीते शुक्रवार रात एक गंभीर मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें भिलाई निवासी शुभम शर्मा पर कुछ अज्ञात लोगों ने गाली-गलौच कर धारदार वस्तु से हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 296 और 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुभम शर्मा पिता सुरेश शर्मा, उम्र 26 वर्ष, निवासी आकाश गंगा, सुपेला, भिलाई दिनांक 22 मई को काम से खैरागढ़ आया हुआ था। रात लगभग 8:30 बजे जब वह खैरागढ़ से वापस भिलाई जा रहा था, तभी अमलीपारा चौक के पास कुछ अज्ञात लोग अश्लील गालियां दे रहे थे। शुभम ने जब उन्हें गाली देने से मना किया तो उन अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया।
शिकायत के अनुसार, हमलावरों ने उसे मां-बहन की अश्लील गालियां दीं और हाथ मुक्कों से मारपीट कर उसके सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे खून बहने लगा। शुभम ने बताया कि हमलावर सीजी 08 एज़ेड 3512 नंबर की मोटरसाइकिल से मौके पर आए थे।
पुलिस ने शुभम की रिपोर्ट पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। घटनास्थल थाना खैरागढ़ से लगभग 2 किलोमीटर दूर अमलीपारा चौक पर स्थित है। पुलिस ने शुभम का चिकित्सीय परीक्षण कराकर रिपोर्ट सुरक्षित रखी है।
फिलहाल, आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। खैरागढ़ पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी ने घटना से संबंधित कोई जानकारी देखी या सुनी हो तो थाने में सूचना देकर जांच में सहयोग करें।