×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

घर बैठे भी मरीजों का इलाज किया जा सकेगा, रायपुर AIIMS ने टेलीमेडिसिन सेवा प्रारंभ की : इन नंबरों पर संपर्क करके जानकारों से सलाह ले सकते हैं

By April 03, 2020 715 0

रायपुर : राजधानी में स्थित ऐम्स अस्पताल में टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें घर बैठे ही टेलीफोन या वीडियो कॉल के जरिए लोग मेडिसिन और मेडिकेयर की तमाम जानकारी, जानकारों द्वारा प्राप्त कर सकेंगे
एम्स के पुराने मरीज जिनका इलाज जारी है और गंभीर रोगी अस्पताल द्वारा जारी नंबरों पर कॉल कर विशेषज्ञ की सलाह ले सकेंगे
दरअसल पूरे प्रदेश में लोक डाउन की स्थिति बनी हुई है जिससे मरीजों को आने जाने में तकलीफ हो रही है इसी दौरान एम्स हॉस्पिटल ने यह सुविधा मरीजों को ध्यान में रखते हुए संचालित करने का निर्णय लिया है
इस नई सुविधा से तमाम जरूरतमंद लोगों को घर बैठे ही उपचार करने और दवाओं की जानकारी मिल सकेगी

सामान लेने जा रहे वृद्ध व्यक्ति चलते-चलते चक्कर खाकर गिर पड़ा : महिला ASP दरियादिली दिखाई जिसका वीडियो वायरल हो गया

संपर्क करने के लिए निर्देश :

पहली शिफ्ट -सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक
विभाग का नंबर
जनरल मेडिसिन 7647079632
जनरल सर्जरी 7647079633
गायनीकोलॉजी एंड आब्सट्रेटिक्स 7647079634
ईएनटी 7647079635
दंत रोग 7647079636

दूसरी शिफ्ट- सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक
विभाग का नंबर
बाल रोग 7647079637
नेत्र रोग 7647079639
हड्डी रोग 7647079640
त्वचा रोग 7647079641

मनोचिकित्सा का समय- सुबह 09.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक – नंबर- 9981992903

कोरोना वायरस हेल्पलाइन का समय- सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 तक – नंबर- 7647079642, 7647079643

क्रिकेटर शिखर धवन का "जीतेन्द्र" रूप, इस गाने पर अपनी पत्नी के साथ किया डांस : सोशल मीडिया पर मची धूम

हमसे जुड़ें

रागनीति के फेसबुक पेज पर

रागनीति के ट्वीटर पर

यहां पढ़ें

रागनीति का खास राग

रागनीति का सियासी राग

रागनीति का विविध राग

रागनीति का मनोरंजन राग

रागनीति का राशि राग

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Friday, 03 April 2020 20:32

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.