रायपुर : राजधानी में स्थित ऐम्स अस्पताल में टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें घर बैठे ही टेलीफोन या वीडियो कॉल के जरिए लोग मेडिसिन और मेडिकेयर की तमाम जानकारी, जानकारों द्वारा प्राप्त कर सकेंगे
एम्स के पुराने मरीज जिनका इलाज जारी है और गंभीर रोगी अस्पताल द्वारा जारी नंबरों पर कॉल कर विशेषज्ञ की सलाह ले सकेंगे
दरअसल पूरे प्रदेश में लोक डाउन की स्थिति बनी हुई है जिससे मरीजों को आने जाने में तकलीफ हो रही है इसी दौरान एम्स हॉस्पिटल ने यह सुविधा मरीजों को ध्यान में रखते हुए संचालित करने का निर्णय लिया है
इस नई सुविधा से तमाम जरूरतमंद लोगों को घर बैठे ही उपचार करने और दवाओं की जानकारी मिल सकेगी
सामान लेने जा रहे वृद्ध व्यक्ति चलते-चलते चक्कर खाकर गिर पड़ा : महिला ASP दरियादिली दिखाई जिसका वीडियो वायरल हो गया
संपर्क करने के लिए निर्देश :
पहली शिफ्ट -सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक
विभाग का नंबर
जनरल मेडिसिन 7647079632
जनरल सर्जरी 7647079633
गायनीकोलॉजी एंड आब्सट्रेटिक्स 7647079634
ईएनटी 7647079635
दंत रोग 7647079636
दूसरी शिफ्ट- सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक
विभाग का नंबर
बाल रोग 7647079637
नेत्र रोग 7647079639
हड्डी रोग 7647079640
त्वचा रोग 7647079641
मनोचिकित्सा का समय- सुबह 09.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक – नंबर- 9981992903
कोरोना वायरस हेल्पलाइन का समय- सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 तक – नंबर- 7647079642, 7647079643
हमसे जुड़ें
रागनीति के फेसबुक पेज पर
रागनीति के ट्वीटर पर
यहां पढ़ें
रागनीति का खास राग
रागनीति का सियासी राग
रागनीति का विविध राग
रागनीति का मनोरंजन राग
रागनीति का राशि राग