गरियाबंद के मैनपुर स्थित ग्राम सरगीगुडा में गैस सिलेंडर फटने पर घरों में आग लग गई चार घर इसके लपेटे में आ गए हालांकि लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ पर चार घर जल गए
सोमवार की सुबह यानी आज ग्राम सरगीगुडा में किराना दुकान वाले कैलाश कश्यप के घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई दुकान में पेट्रोल भी रखा था जिसकी वजह से आग ने आक्रमक रूप ले लिया पूरा सामान जल गया साथ ही घर में रखे 2 लाख रुपये भी जलकर खाक हो गए
आग की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी फायर ब्रिगेड कार्यालय 110 किलोमीटर दूर होने की वजह से ओडिशा के चंदा हांडी से फायर ब्रिगेड बुलाया गया और फायर ब्रिगेड के आगे तक काफी देर हो चुकी थी चार घर इसके लपेटे में आकर जल चुके थे
आगजनी की इस घटना के बाद ग्रामीणों ने एक बार फिर से फायर ब्रिगेड की मांग की उनका कहना है कि जिला मुख्यालय काफी दूर हो जाता है और फायर ब्रिगेड को आने में वक्त लग जाता है यह घटना होने के तुरंत बाद अगर फायर ब्रिगेड आ जाती तो इतना नुकसान नहीं होता आखिरकार उड़ीसा से मंगवाना पड़ा हमें फायर ब्रिगेड और अगर उड़ीसा से ना आता तो और भी नुकसान हो सकता था