कवर्धा : वाट्सअप में कोरोना पीड़ित होने की भ्रामक जानकारी फैलाने पर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने से बचे, नहीं कार्रवाई की जाएगी.
रविवार को साकिन दुल्लापुर रानी निवासी डीकेएस सत्य वंशी ने व्हाट्सएप के माध्यम से एक फर्जी जानकारी शेयर करते हुए कहा कि छटा के 2 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हुए हैं और अस्पताल में भर्ती, वहीं दूसरी ओर छोटू पारा का रहने वाला दुर्गेश साहू उम्र 19 साल ने व्हाट्सएप से यह फर्जी खबर फैलाई की पंडरिया में कोरोनावायरस संदिग्ध मिले हैं अस्पताल ने उन्हें आइसोलेशन करने की खबर है
पुलिस विभाग में इसकी जानकारी मिलते ही एसपी ने तुरंत कार्यवाही की और 140, 141ऑब्लिक 2020 धारा, 188 भादवी महामारी अधिनियम 1897 की धारा 03 के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की भ्रामक जानकारी शेयर ना करें इससे भय का माहौल और ज्यादा गहरा हो जाएगा और लोग भटक जाएंगे