×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

कोरोना मरीजों को दी जाने वाली दवा की मार्केट में हो रही है शार्टेज Featured

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी में विटामिन सी टैबलेट की अचानक मार्केट में शार्टेज हो रही है अधिकांश लोग कोरोना से बचने के लिए विटामिन-सी टैबलेट बिना चिकित्सक की सलाह के ले रहे हैं।


मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कृपलानी ने बताया कि विटामिन सी का उपयोग अब बहुत ज्यादा तादाद में हो रहा है.जो व्यक्ति कोरोना सिंप्टोमेटिक होते है, उसका मुख्य इलाज है इम्यूनिटी को बरकरार रखना, व्यक्ति अगर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बरकरार रखता है तो वह कोरोना से लड़ पाता है।

Also read:देखिए मैडम... अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित 96.7% ने देखा है बहता हुआ नाला, 80% मान रहे नक्शे से गायब होना साजिश

शुरुआत से ही कहा जा रहा है कि विटामिन सी इममुनिटी सिस्टम बढ़ाने का काम करता है विटामिन सी का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया तो मांग बढ़ गई है और कंपनियां पूर्ति नहीं कर पा रही है।


सामान्यतः विटामिन सी दवा का उपयोग जब स्किन से संबंधित कोई समस्या आती है तो किया जाता है लेकिन ये 4th सप्लीमेंट प्रोडक्ट है जिसे आम जनता भी खा सकती है अब बाजार में इसकी 10 गुना मांग बढ़ गई है इसमें सबसे बड़ा ब्रांड लिम्सी है. जिसकी अभी शॉर्टेज चल रहा है उसके बाद और भी दूसरे ब्रांड्स विटामिन सी के बाजार में उतर गई है और उसकी बिक्री भी धडल्ले से हो रही है।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 
Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.