सूरजपुर: लाॅकडाउन के लंबे दिनों के बाद एक बार फिर ट्रेन अब धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है, आपको बता दें लाॅकडाउन के कारण मार्च से ही मालगाड़ी को छोड़कर सभी ट्रेन बंद थी जिससे जिले वासियों का राजधानी तक का सफर कठिन हो गया था।
रेलवे ने आदेश जारी कर यह जानकारी दिया है कि अंबिकापुर से राजधानी को जोड़ने वाली दुर्ग—अम्बिकापुर एक्सप्रेस 4 सितम्बर से अम्बिकापुर और दुर्ग के बीच दौड़ेगी। इसके साथ अन्य 2 और ट्रेन रायपुर से कोरबा हसदेव एक्सप्रेस और रायपुर से केवटी डेमू ट्रेन शुरू होने जा रही है।
चार तारीख को दुर्ग अम्बिकापुर एक्सप्रेस दुर्ग से चलकर सूरजपुर होते अम्बिकापुर आयेगी और अगले दिन यानी पाॅच तारीख को अम्बिकापुर से दुर्ग के लिए रवाना होगी। हालांकि किन नियम और शर्तो के साथ ट्रेन चलेगी उसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। ऐसा माना जा रहा है कि कोविड 19 के नियमों से साथ ये गाड़ियां चलेंगी।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।