रायपुर: राजधानी रायपुर में बारिश ने इस साल का अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, रायपुर में पिछले 24 घंटे में 145 MM बारिश हुई है, आज भी दिन भर भरी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
बिलासपुर में भी लगातार हो रही बारिश से नदी नाले तेज़ी से उफान पर हैं, आम जन जीवन बहुत प्रभावित है,
अरपा नदी का तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है, निचली बस्तियों में घरों में पानी भर चूका है, दो मुहानी- बूटापारा की बस्तियां भी भरने के कगार पर हैं।
वहीं जांजगीर के शिवरीनारायण के शबरी सेतू का पानी महानदी के ऊपर उफान पर है, महानदी का जलस्तर लगातार तेज़ी से बढ़ रहा है,
बिलासपुर, बलौदाबाजार-रायगढ़ मार्ग पर पानी काफी तेज़ी से भर रहा है, मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम तैनात हो चुकी हैं।
वहीं कवर्धा जिले में हो रही जमकर बारिश से संकरी नदी, आगर व हाफ नदी उफान पर हैं, शहर से होकर गुजरने वाले सकरी नदी में बाढ़ से नेशनल हाइवे रायपुर- जबलपुर बंद कर दिया गया है।
छोटी गाड़ियों को भोरमदेव मार्ग से जाने की इजाजत दी जा रही है, वही मालवाहक गाड़ियों की मार्ग पर लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं, कई निचली बस्तियों में पानी भर चूका है, कई रहवासियों के घरो में पानी की वजह से जीवन अस्त वयस्त हो गया है।
बलौदाबाजार में भी लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, कसडोल पिथौरा मुख्य मार्ग बंद हो गया है, बरघाट नाले पर 4 फिट पानी का तेज बहाव
है, वह लोग अपनी जान जोखिम में डालकर लोग नाला पार कर रहे हैं, यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं की गई हैं।
बलौदाबाजार में बीते 48 घंटों से हो लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, लगातार बारिश के चलते नगरीय क्षेत्रों में भी पानी भरा हुआ है, बलौदाबाजार सारंगढ़ मार्ग पूरी तरह बाधित है।
कसडोल नगर के कई पॉश इलाके में जल भराव है, पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में भी पानी भर गया है, वहीं कसडोल पिथौरा मार्ग बंद हो गया है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।